उदयपुर। पेसिफ़िक यूनिवर्सिटी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा पॉवर सिस्टम में रिले कोआर्डिनेशन पर सेमिनार आयोजित किया गया।
निदेशक पीयूष जावेरिया ने बताया कि मुख्य वक्ता प्रोफेसर दिनेश बिरला, इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा के थे। प्रो. बिरला ने बताया कि किस तरह पॉवर सिस्टम में फाल्ट आने पर रिले उसको सेंस कर सर्किट ब्रेकर के द्वारा पावर ट्रांसमिशन लाइन को आइसोलेट करता है। प्रोफेसर बिरला ने पॉवर सिस्टम में रिले कोआर्डिनेशन के महत्व और उसको कोआर्डिनेट करने के तरीको के बारे में बताया एवं नई तकनीकों के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन संकाय की सभी फैकल्टी और विद्यार्थी उपस्थित थे। संचालन मूमल शर्मा ने किया।