उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बचपन के चाय के व्यवसाय से प्रेरित हो कर युवाओं का संगठन कल्ला कृति इवेंट की ओर से दूधतलाई स्थित नाव स्टेण्ड पर 16 फरवरी से तीन दिवसीय टी फस्टिवल आयोजित होगा। जंहा पर 25 प्रकार के फ्लेवर की चाय उपलब्ध होगी। अपनी तरह का यह राज्य का पहला और देश की दूसरा चाय का मेला होगा।
मिलिंद सोनी इस फेस्टीवल के माध्यम से एक भरत श्रेष्ठ भारत की प्रधानमंत्री की परिकल्पना को साकार किया जायेगा। फेस्टीवल में विभिन्न गुणों से युक्त 25 प्रकार के स्वाद की चाय उपलब्ध करायी जायेगी। अनूठे अंदाज में किये जाने वाला यह फेस्टिवल में शहरवासियों एवं पर्यटकों के लिये यादगार बनेगा। इस अवसर पर जनता के मनोरंजन के लिये युवाओं द्वारा लाइव प्रस्तुति दी जायेगी। तीनों दिन वरिष्ठजनों के लिये प्रातः साढ़े छः से साढ़े सात बजे तक स्वास्थ्यवर्धक निःशुल्क चाय उपलब्ध करायी जायेगी। प्रातःकालीन सैर करने वालों के लिये ग्रीन एवं हर्बल टी तथा काढ़ा उपलब्ध रहेगा। यह फेस्टिवल प्रतिदिन प्रातः साढे़ से रात्रि 11 बजे तक चलेगा।