तीन दिवसीय टी फेस्टिवल सम्पन्न
उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बचपन के चाय के व्यवसाय से प्रेरित हो कर युवाओं का संगठन कल्ला कृति इवेंट की ओर से दूधतलाई स्थित नाव स्टेण्ड पर लगाया गया तीन दिवसीय टी फेस्टिवल आज सम्पन्न हुआ। इन तीन दिनों में करीब 2 हजार से अधिक लोगों ने 25 प्रकार के फ्लेवर की चाय का रसास्वदन किया। यह अपनी तरह का यह राज्य का पहला और देश का दूसरा चाय का मेला था।
प्रज्ञा, प्राची एवं कीर्ति ने बताया कि इस फेस्टिवल के माध्यम से एक भरत श्रेष्ठ भारत की प्रधानमंत्री की परिकल्पना को साकार किया गया। फेस्टिवल में विभिन्न गुणों से युक्त 25 प्रकार के स्वाद की चाय उपलब्ध करायी गयी। अनूठे अंदाज में आयोजित किये गये इस फेस्टिवल में शहरवासियों एवं पर्यटकों के लिये यादगार बन गया। जनता के मनोरंजन के लिये युवाओं द्वारा लाइव प्रस्तुति दी गयी। तीनों दिन वरिष्ठजनों के लिये प्रातः साढ़े छः से साढ़े सात बजे तक स्वास्थ्यवर्धक निःशुल्क चाय उपलब्ध करायी गयी। प्रातःकालीन सैर करने वालों के लिये ग्रीन एवं हर्बल टी तथा काढ़ा उपलब्ध रहेगा। यह फेस्टिवल प्रतिदिन प्रातः साढे़ से रात्रि 11 बजे तक उपलब्ध रहा।