उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग में कंप्यूटर साइंस विभाग के तत्वावधान में उभरती तकनीकों बिग डाटा, हडूप एवं पाइथन पर तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ।
कार्यशाला के पहले दिन संस्था निदेशक पीयूष जवेरिया ने एक्सपर्ट ट्रेनर्स आशुतोष सिंह, प्रतीक व्यास तथा मुकेश नागर का स्वागत किया तथा विद्यार्थियों को इस प्रकार के एडवांस्ड तकनीक पर आयोजित होने वाली कार्यशालों में अधिकाधिक भाग लेने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि अच्छे पैकेज पर प्लेसमेंट पाने के लिए नवीनतम तकनीक की जानकारी होना अति आवश्यक है। कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष गौरव आमेटा ने बताया कि तीन दिनों तक चली इस पूर्णतः प्रायोगिक कार्यशाला में विद्यार्थियों को द्वारा पाइथन प्रोग्रामिंग तथा हडूप क्लस्टर बनाने की ट्रेनिंग दी गई। साथ ही बिग डाटा को विश्लेषण करने की तकनीकों के बारे में भी विस्तार से बताया गया। कार्यशाला में अच्छा प्रदर्शन करने वाले तीन छात्रों पुलकित मूंदड़ा, दिशा सिंघवी तथा सिद्धांत संब्याल का चयन किया गया, जिन्हें इन ट्रेनर्स के मार्गदर्शन में इंटर्नशिप करने का अवसर मिल सकेगा। इंटर्नशिप में चयनित छात्र लाइव प्रोजेक्ट्स पर कार्य कर अपनी स्किल्स को और विकसित कर पाएंगे। कार्यशाला में संकाय सदस्यों सहित 50 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। संचालन फैकल्टी मेंबर रुचिका जैन तथा श्रुति पंत ने किया।