उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में दो दिवसीय इनडोर एवं आउटडोर खेलकूद को आयोजन किया गया। समापन समारोह में फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट की डीन प्रो. महिमा बिरला ने बताया कि प्रबन्धन शिक्षा में खेलकूद का महत्वपूर्ण योगदान है।
खेलकूद विद्यार्थियों के शारीरिक एवं बौद्धिक क्षमता के विकास में महत्वपूर्ण योग प्रदान करता है। जिसमें पहले दिन महिला एवं पुरूष वर्ग में ब्लाइड टारगेट, टेबल टेनिस, चैस एवं कैरम प्रतियोगिता एवं दुसरे दिन आउट डोर गैम एथैलेटिक्स, रस्सा कस्सी आदि विभिन्न प्रतियोगिता हुई। जिसके निर्णायक सदस्य खेल प्रभारी चन्द्रेश सोनी व डा. पुष्पकान्त शाकद्वीपी के अनुसार प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे –
ब्लाइड टारगेट प्रतियोगिता में महिला वर्ग में प्रथम स्थान मोनिका मुन्दड़ा, द्वितीय स्थान सरिता यादव एवं तृतीय स्थान दिव्याशी वाजपेयी रहे एवं पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान चार्ल्स, द्वितीय स्थान अली अजगर एवं तृतीय स्थान आदित्य अरोड़ा रहे।
टेबल टेनिस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में प्रथम स्थान अंबिका माथुर, द्वितीय स्थान निष्ठा बंसल एवं पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान अभिषेक तोषनीवाल, द्वितीय रजब अली एवं तृतीय स्थान अली अजगर ने प्राप्त किया।
चैस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में प्रथम स्थान सरिता यादव, द्वितीय स्थान हिमानी भटनागर, तृतीय स्थान उर्वशी मारू एवं पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान अभिषेक तोषनीवाल, द्वितीय रजब अली एवं तृतीय स्थान आशुतोष ने प्राप्त किया।
कैरम प्रतियोगिता में महिला वर्ग में प्रथम स्थान अंजली व उर्वशी, द्वितीय स्थान सिमरन व सरिता यादव, तृतीय मिनल अग्रवाल व भुमिका एवं पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान हिमांशु पांचाल व विष्णु कालिया, द्वितीय शादाब शैख व सेफीद्दीन बोहरा एवं तृतीय स्थान मनोहर सिंह सोलंकी व हितेश कुमार स्वर्णकार ने प्राप्त किया।
100 एवं 200 मीटर दौड़ में महिला वर्ग में प्रथम स्थान डिम्पल देसाई, द्वितीय स्थान रितिका सार्व, तृतीय स्थान दिव्यांशी वाजपेयी एवं पुरूष वर्ग में 100 मीटर दोड़ में राहुल, आशुतोष, शादाब शैख एवं 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान चार्ल्स, द्वितीय राहुल एवं तृतीय स्थान आशुतोष ने प्राप्त किया।
थ्री लेग दौड़ में महिला वर्ग में प्रथम स्थान साक्षी व अंजली, द्वितीय स्थान सरिता यादव व सिमरन, तृतीय स्थान रितिका व योगिता एवं पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान हिमांशु व विष्णु, द्वितीय मुदित व निरज गुप्ता एवं तृतीय स्थान आशुतोष व जयपाल ने प्राप्त किया।
रस्सा कस्सी में महिला वर्ग में प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्रों के बीच प्रतियोगिता हुई जिसमें प्रथम वर्ष के छात्र विजय रहे है। जिसके दल में सरिता यादव, दिव्यांशी वाजपेयी, श्रद्धा बिश्नोई, रितिका, डिम्पल, स्नेहा, गीता कुमारी आदि थे।