उदयपुर। हर वर्ष की भांति गणगौर उत्सव 20 से 22 मार्च तक गणगौर घाट उदयपुर पर मनाया जाएगा, जिसमें शहर के विभिन्न समाजों की गणगौर सवारियां विभिन्न मार्गो से जगदीश चौक हो गणगौर घाट पर आयेगी।
पुलिस उप अधीक्षक यातायात शहर भंवर सिह हाडा ने बताया कि यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इसके तहत चांदपोल से जगदीश चैक की तरफ, हाथीपोल, घण्टाघर हो जगदीश चैक की तरफ, रंगनिवास से जगदीश चौक की तरफ तथा तीज का चौक, स्थल मन्दिर से जगदीश चौक की तरफ दोपहर 2 बजे से तिपहिया व चारपहिया वाहन व 4 बजे से से कार्यक्रम समाप्ति तक समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतया निषेध रहेगा।