विश्व फोटोग्राफी दिवस पर पर होगा फोटोग्राफरों का सम्मान
मिलेगा लाईफ टाईम अचीवमेन्ट अवार्ड
उदयपुर। एम स्क्वायर इवेन्ट्स के सीईओ मुकेश माधवानी ने आज अपने 40 वें जन्मदिन के खास अवसर पर अपने परिजनों व मित्रों के संग शोभापुरा पंचायत क्षेत्र में 101 पौधे रोपित कर शहर को हरा-हरा बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर मुकेश माधवानी ने निर्धन 11 बेटियों की प्राथमिक शिक्षा का भी संकल्प लिया। इस दौरान यूनिट सदस्यों ने शहर को फिल्म सिटी की सौगात के उनके सपने को साथ देने की शपथ भी ली।
माधवानी ने फोटोग्राफी जैसी क्रिएटिव आर्ट को और अधिक प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आगामी 19 अगस्त को वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के अवसर पर लेकसिटी के 11 फोटो जर्नलिस्ट को एम स्क्वायर की ओर से सम्मानित किए जाने की घोषणा भी की, जिनमें इलेक्ट्रोनिक कैमरामेन और नवोदित फोटोग्राफर भी शामिल होंगे। इस आयोजन में प्रतिवर्ष एक वरिष्ठ फोटोग्राफर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड भी दिया जाएगा। यह आयोजन प्रतिवर्ष आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से तारिका भानूप्रतापसिंह धायभाई, माला माधवानी, यामिनी माधवानी, राकेश सेन, कुणाल चुघ, धर्मपाल, पन्नालाल भी मौजूद थी।