उदयपुर । पेसिफिक मेडीकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल के कम्यूनिटी मेडीसन विभाग की ओर से 21 मार्च से 23 मार्च तक स्वाइन फ्लू, डेंगू एवं मलेरिया जैसी विषाणु जनित मौसमी बीमारीयों की रोकथाम के लिए शहर के शहीद भगत सिंह नगर, कृष्णपुरा एवं अलीपुरा के लगभग 3000 घरों में जाकर सर्वे किया और उन्हें मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए जागरूक किया।
कम्यूनिटी मेडीसन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.दिनेष भटनागर ने बताया कि इस सर्वें के लिए डॉ.रूपेष कुमार एवं डॉ.श्रेयष गांधी के दिषा निर्देषन में पेसिफिक मेडीकल विष्वविधालय के 100 से ज्यादा विधार्थीओं और स्टॉफ की 40 टीमें बनाई गई जिन्होनें सभी घरों में जाकर लोगों को स्वाइन फ्लू,डेंगू एवं मलेरिया जैसी विषाणु जनित मौसमी बीमारीयों के बचाव के बारें में बताया साथ ही पेम्पलेट वितरित कर परिवारों को जागरूक किया।