आज फतहसागर पर होगी रन फॉर पीस दौड़
उदयपुर। श्रमण भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्वस के आठ दिवसीय कार्यकम का आगाज शुकवार को मेहन्दी, रंगोली, पूजा थाली सजाओं एवं चित्रकला प्रतियोगिता के साथ हुआ। शनिवार को सुबह फतहसागर पर रन फॉर पीस वहीं शाम को कवि सम्मेलन के आयोजन होंगे।
महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में हुए कार्यक्रमों के बारे में परिषद की महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका विजय लक्ष्मी गलुण्डिया ने बताया कि पहले दिन तेरापंथ भवन में शुकवार को आयोजित पूजा थाली सजाओ, चित्रकला, रंगोली एवं मेहन्दी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने भगवान महावीर की जियो और जीने दो, पर्यावरण, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ एवं स्वच्छ भारत विषयों पर ये प्रतियोगिता आयोजित की। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बालक से महिलाओं तक में उत्साह का वातावरण देखा गया। सभी प्रतिभागियों ने अनूठा चित्रण, रंगोलियां एवं पूजा की थाली सजाकर देखने वालों का मन मोह लिया। वही महिलाओं एवं युवतियों ने भगवान महावीर के जीवन काल से जुड़े पसंगों को अपनी हथेलियों पर मेहन्दी के माण्डले माण्ड़े। इन प्रतियोगिता में 457 प्रतियोगिता ने भाग लिया। समारोह में महावीर जैन परिषद के संयोजक राजकुमार फत्तावत, जैन जागृति सेन्टर अध्यक्ष राजेश मेहता, दीपक सिंघवी एवं सुनील मारू के दीप प्रज्ज्वलन एवं सोनल सिंघवी के मंगलाचरण से आठ दिवसीय समारोह का आगाज हुआ। इन विभिन्न प्रतियोगिताओं की संयोजिका सुमन डामर, अंजना गंगवाल, ऋतु मारू, ममता जैन, निर्मला जैन, डॉ. नलिना लोढ़ा नीता छाजेड़ एवं सुनिता चण्डालिया थी। इन संयोजिका के नैतृत्व में महिलाओं की टीम ने सफलतापूर्व चारों प्रतियोगिताओं को संपन्न कराया। सम्पन्न हुई प्रतियोगिता में पूजा थाली में भावना चित्तौड़ा, सीमा मेहता, रतना देवी मारू, चित्रकला में कनिष्ठ वर्ग में इशिता जारोली, नेहल जैन, मेघा चौधरी व वरिष्ठ वर्ग में विधि बाबेल, सुरभि सिंघवी एवं प्रिया प्रजापत, रंगोली में रूशिका पोरवाल, श्रीमती पायल नलवाया, भावना चित्तौड़ा एवं मेहन्दी प्रतियोगिता में पवीणा सर्राफ, पेक्षा जैन एवं श्वेता लसोड़ कमश: पथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेता प्रतियोगिता को रविवार को फतहसागर पर आयोजित नवकार महामंत्र जाप एवं महाआरती कार्यकम में पुरूस्कृत किया जाएगा।
आज होंगे ये कार्यकम : परिषद के संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि समारोह के दूसरे दिन सुबह समाज के वरिष्ठजनों की फतहसागर पर रन फॉर पीस एवं हेल्थ चेकअप का कार्यकम सुबह 7 बजे होगा। वही शाम को जीता उदयपुर चैप्टर की ओर से भारतीय लोककला मण्डल में रात्रि 8 बजे से विराट कवि सम्मेलन होगा। इस कवि सम्मेलन में सुनील जोगी व गोविन्द राठी हास्य, तेज नारायण बैचेन व्यंग्यइ, ममता शर्मा फिल्मी पैरोड़ी, प्रख्यात मिश्रा वीर रस एवं लाफ्टर पर लक्ष्मण नेपाली व अजात शत्रु काव्य पाठ करेंगे।