उदयपुर। पेसिफिक विज्ञान महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव उडान-18 का आगाज हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विभिन्न खेलकूद से हुआ। कॉलेज के निदेशक डॉ. गजेन्द्र पुरोहित ने हरी झंडी दिखाकर खेलकूद का आरम्भ किया।
डीन (फैकल्टी ऑफ़ साइंस) प्रोफेसर आमेटा ने विद्यार्थियों को खेलकूद की महत्ता के बारे में बताया। उड़ा-18 के संयोजक डॉ. रेखा लाहोटी व डॉ. नीतू अग्रवाल ने बताया कि खेलकूद की विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई जिनमें जलेबी रेस में पुरूषोतम धांची, कमलेश डांगी व आकांक्षा दवे व भारती सिसोदिया क्रमश: प्रथम व द्वितीय रहे। तीन टांग रेस में गजेन्द्र लबाना- भागीरथ डांगी कुलदीप प्रजापती-पुरूषोतम धांची तथा आकांक्षा दवे-अनुसूया सुथार व खुशबू विश्नोई-नीलोफर कुरैशी क्रमश: प्रथम व द्वितीय रहे। इसके बाद 100 मी. व 200 मीटर रेस में विकास भुज, आकांशा दवे, पवन लोहार व पूजा चौहान प्रथम तथा मो. बलाल, प्रियंका डोडियार, यशवंत सिंह राठोड़ व अनुसूया सुथार द्वितीय रहे। स्लो बाइक रेस में परमार रंजीत व रविराज मीणा प्रथम व द्वितीय रहे। छात्राओं के लिए स्लो स्कूटी रेस हुई जिसमें भारती सिसोदिया व रश्मि जायसवाल प्रथम व द्वितीय रहे। मुख्य आकर्षण कॉर्पोरेट रोडीज था, जिसमें अफसार व समूह ने प्रथम तथा अनुभव तथा समूह ने दूसरा स्थाॉन प्राप्त किया।