महावीर जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम
उदयपुर। महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में महावीर जयंती पर हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार को सौ फीट रोड स्थित शुभ केसर गार्डन में जैन विधाओं के डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया। महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। पारंपरिक राजस्थानी और गुजराती घाघरा चोली वेशभूषा में महिलाओं ने कड़ी धूप में भी शानदार डांडिया रास का प्रदर्शन किया।
परिषद महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष विजय लक्ष्मी गलुण्डिया ने बताया कि मुख्य अतिथि परिषद के संयोजक राजकुमार फत्तावत, जैन जागृति सेंटर के अध्यक्ष राजेश मेहता, श्याम नागौरी, महेंद्र तलेसरा और दीपक सिंघवी ने विजेताओं और उप विजेताओं को पुरस्कृत किया।
गलुण्डिया ने बताया कि स्पर्धा में बेस्ट ड्रेस के लिए मोर बन्ना ग्रुप, बेस्ट डांडिया ब्राह्मी महिला मंडल ग्रुप, बेस्ट गरबा त्रिशला ग्रुप, बेस्ट एनर्जेटिक बालिका वधु ग्रुप को पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार व्यक्तिगत अवार्ड्स में बेस्ट डांडिया क्वीन मोनिका सिंघवी, बेस्ट गरबा क्वीन सोनल चोरडिया, बेस्ट ड्रेस क्वीन और एनर्जेटिक क्वीन के भी अवार्ड दिए गए। स्पर्धा में प्रेरणा बहु मण्डल, केसरियाजी सखी मण्डल, अष्ट मंगल ग्रुप, प्रभा बहु मण्डल, ब्राह्मी महिला मंडल, पुष्कर युवा मंच, त्रिशला ग्रुप, बालिका वधु ग्रुप, नवकार बहु मण्डल, मोर बन्ना ग्रुप, अभिनंदन ग्रुप, महावीर चैत्यालय महिला परिषद, बीसा युवा महिला मंच, चन्दनबाला ग्रुप, लोका शाह जैन महिला मंडल, पद्मावती ग्रुप के प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम संयोजिका मुक्ता जैन थीं। परिषद संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि मंगलवार शाम नगर परिषद सुखाड़िया रंगमंच पर जैन समाज के महिला संगठनों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।