उदयपुर। देश की अग्रणी दुपहिया वाहन निर्माता कम्पनी होण्डा मोटर इंडिया लिमिटेड द्वारा बाजार में लाये गये नये एक्टिव 5 जी वर्जन को आज उदयपुर में लेकसिटी होण्डा शोरूम पर आयोजित एक समारोह में युवाओं के लिये नया 5 जी वर्जन को जारी किया गया।
लेकसिटी होण्डा के प्रबन्धक शीलमोहन शर्मा ने बताया कि लेकसिटी होण्डा के वरूण मुर्डिया, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी एवं उप महापौर लोकेश द्विवेदी ने स्कूटर का अनावरण कर इसे बिक्री के लिये जारी किया। नया स्कूटर साधारण एवं डीलक्स में उपलब्ध रहेगा। साधारण श्रेणी में यह एलईडी लाईट हेड एवं व सीट ओपनिंग स्वीच इसके मुख्य आकर्षण है। इसके अलावा यह 8 विविध रंगों में उपलब्ध रहेगे। इस अवसर पर 45 ग्राहकों ने गाड़ियों की एडवान्स बुकिंग कराई तथा 10 ग्राहकों को नयी गाड़ी की चाबी प्रदान की बिक्री का शुभारम्भ किया गया।