हनुमान जन्मोत्सव के तहत आयोजित आठ दिवसीय समारोह का समापन
उदयपुर। बजरंग सेना मेवाड़ की ओर से 8 दिवसीय हनुमान जयन्ती समारोह के तहत हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिससे पूरा शहर राममय व भगवामय हो गया।
संस्थापक कमलेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि शोभायात्रा का उद्घाटन महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, प्रेम सिंह शक्तावत, डा. प्रदीप कुमावत आदि की अगुवाई में हरी झण्डी दिखा कर रैली को रवाना किया। रेली में बजरंग सेना के सौ से अधिक कार्यकर्ता भगवा ड्रेस पहन अपने हाथों में झण्डा लिए चल रहे थे। शोभायात्रा में रमेश वसीटा, कमल असनानी, नीतिन पटेल, भूपेन्द्र सिंह भाअी, राजकुमार खण्डेलवाल सहित कार्यकर्ताओं ने पूरे रास्ते व्यवस्था संभाली।
शोभायात्रा टाउन हाल से प्रांरभ हुई जो शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई पुनः श्रमजीवी महाविद्यालय पहुंची जहां सभा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में आगे 12 वर्षीय दिशा जोशी द्वारा आखों पर लोहे की पट्टी बांध हाथ में तिरंगा लेकर स्केटिंग कर रही थी उसके पीछे बैण्ड मधुर स्वर लहरियां बिखेरे चल रहे थे। उसके पिछले अश्व वाहिनी, रामधनु और हरे-रामा हरे कृष्ण गाते हुए स्कोन ग्रुप के सदस्य केसरिया पोशाक में महिलाएं, 100 भगवाधारी पुरूष शामिल थे।
शिव-पार्वती, हनुमान मुख्य आकर्षण का केन्द्र : शोभायात्रा में दिल्ली के रामलीला के कलाकार शिव-पार्वती, बजरंगबली, राम-लक्ष्मण की जीवंत झाकियों ने नृत्य से आमजन को मंत्रमुग्ध कर दिया।