उदयपुर। छात्र-छात्राओं में संघर्ष एवं प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने के उद्देश्य से पेसिफिक विश्वविद्यालय में अन्तर महाविद्यालय रस्साकशी (महिला एवं पुरूष) प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
प्रतियोगिता का शुभारंभ विश्वविद्यालय प्रोवोस्ट डा. महिमा बिरला व डीन पीजी डा. हेमन्त कोठारी ने किया। उन्होंने कहा कि रस्साकशी भारत का एक पारम्परिक खेल है। विश्वविद्यालय द्वारा राजस्थान के पारम्परिक खेलों को सदा प्रोत्साहित किया जाता है। विश्वविद्यालय प्रोवोस्ट प्रो. महिमा बिड़ला ने बताया कि विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के लिए सामान्य पठन-पाठन के अलावा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन समय-समय पर किया जाता है। इसी क्रम में अंतर महाविद्यालय रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो विद्यार्थियों के मध्य सुपरहिट रहा।
प्रतियोगिता संयोजक चन्द्रेश सोनी व डा. पुष्पकांत शाकद्विपीय ने बताया कि प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की कुल 14 विभिन्न कालेजों के मध्य रोमांचकारी मुकाबला हुआ। विभिन्न चरणों की प्रतियोगिता में जबर्दस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। भाग ले रही टीमों के समर्थक छात्र-छात्राओं ने जबर्दस्त हूटिंग करके अपनी अपनी टीमों का उत्साहवर्द्धन किया। कड़े मुकाबले के पश्चात पुरूष वर्ग में फैकल्टी आॅफ इंजीनियरिंग ने प्रथम तथा फैकल्टी आफ मैनेजमेंट के दल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार महिला वर्ग में भी फैकल्टी आफ इंजीनियरिंग की टीम विजेता एवं फैकल्टी आफ फिजिकल एजुकेशन की टीम उपविजेता रही।
खेल निदेशक चन्द्रेश सोनी ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार हेमंत कोठारी व फैकल्टी आॅफ इंजीनियरिंग के डायरेक्टर पीयूष जावरिया एवं फिजिकल एजुकेशन के डाॅ जोगेन्द्रसिंह आदि ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रोफी व मोमेन्टो प्रदान किए।