पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग में सिविल संकाय द्वारा दो दिवसीय टेकफेस्ट “ज्यामिति –’18 ” का आयोजन किया गया। टेकफेस्ट में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध आर्किटेक्ट सुनील लड्ढा सम्मिलित हुए।
मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की टेकफेस्ट जैसे कार्यक्रम छात्रों में तकनिकी क्षमताओं तथा आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक होते हैं । सिविल संकाय प्रमुख केतकी मूंदरा ने बताया की टेकफेस्ट में विभिन्न प्रतियोगिताएँ जिनमें टेकोक़्विज ,पेरडिगम, शटरअप, कोलाज मेकिंग तथा फनटेक का आयोजन किया गया। संस्था निदेशक श्री पियूष जावेरिया ने छात्रों को जीवन में प्रतियोगिताओं तथा सपर्धाओं की महत्ता को समझाते हुए उनमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया । प्रतियोगिताओं का सफल संचालन सभी संकाय सदस्यों द्वारा तथा कार्यक्रम का मुख्य संयोजन शुभम कोठरी द्वारा किया गया । सिविल संकाय के छात्रों ने प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जहाँ टेकोक़्विज में आदिल एंड टीम ,पेरडिगम में गुरजीत सिंह एंड टीम, शटरअप में अंकित व मनप्रीत ,कोलाज मेकिंग में दीपिका व सुहैल तथा फ़नटेक में नरेंद्र सिंह व राहुल कुमार विजेता रहे।