हेयर एण्ड ब्यूटी सेमिनार में जुटे तीन राज्यों के 250 से अधिक हेयर एक्सपर्ट
उदयपुर। चेहरा एवं पर्सनल्टी के अनुसार बालों को रंगीन बनाकर उन्हें फेंटेसी एवं स्टाइलिश लुक देते हुए हेयर एक्सपर्ट ने माडल्स को इस प्रकार से तैयार किया कि उनके द्वारा रेम्प किया गया कैट वाक देखते ही बना।
अवसर था आल इण्डिया हेयर एण्ड ब्यूटी आर्गेनाईजेशन राजस्थान,लेकसिटी ब्यूटी क्लब, सेन क्षोर कलाकार मण्डल के संयुक्त तम्वावधान में होटल रेडिसन ग्रीन में आयोजित एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मेगा लुक एण्ड लर्न सेमिनार का। इस अवसर पर कुछ जेन्ट्स माॅडल्स खड़े बालों को पीला, नीला रंग किये हुए दिखाई दिये तो कुछ फिमेल माॅडल्स बालों को फंेटेसी लुक के साथ दिखाई दी।
आर्गेनाईजेशन के महासचिव अशोक पालीवाल ने बताया कि खखाखच भरे हाॅल में बने लम्बे रेम्प वाॅक शहर एवं बाहर से आये माॅडल्स ने अपने फैशन डिजायनर राजेश शर्मा के निर्देशन में रेम्प पर कैट वाॅक किया। रेम्प पर माॅडल्स ने यह दिखाने का प्रयास किया कि शरीर की बनावट एवं अपने चेहरे के अनुसार बालों को तैयार कर अपनी एक अलग पहिचान बना सकते है।
इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आॅल इंडिया हेयर एण्ड ब्यूटी आर्गेनाईजेशन की अध्यक्ष संगीता चैहान ने बताया कि भारत के हेयर एक्सपर्ट ने वैश्विक एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय एवं वल्र्ड चेम्पियनशीप में भाग लेकर इस कला को एक नया रूप देने का प्रयास किया है। इससे विश्व में भारत की इस व्यवसाय में नयी छवि बनी है।
इस अवसर पर पालीवाल ने कहा कि आपकों कैंची एवं कंघा पकड़ाने वाले व्यक्ति ही आपका गुरू होता है जिसे जीवन में कभी नहीं भूलना चाहिये। सेमिनार में राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं गुजरात के 250 से अधिक हेयर एक्सपर्ट जुट कर जेंटस की नई एडवंास हेयर कटिंग एवं बालों में टेटू की डिजाईन तथा लेडिज हेयर कट कलर एवं फेंटेसी लुक,ब्राईडल स्टाईल, बियर्ड आदि के बारें में विषय विशेषज्ञ चीन के आईवान से लाईव डेमो से जाना।
उन्होंने बताया कि सेमिनार का मुख्य आकर्षण फेंटेसी हेयर की फैशन वीक के साथ गत 28 से 31 मार्च तक उदयपुर में आयोजित हुई कार्यशाला के 22 प्रतिभागी अपनी कला को रेम्प वाॅक के जरिये प्रदर्शन किया। सेमिनार में इटली की एल्फापक मिलानो की टीम भी नवीन कलर एवं कट का भी डेमो दिया। सेमिनार के विशिष्ठ अतिथि इनोकाॅर्प मार्केटिंग के अशोक चौहान थे।