पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग के तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव प्रशान्तम-2018 का प्रारम्भ हुआ| उद्घाटन समारोह में संस्था निदेशक पीयूष जवेरिया ने विद्यार्थियों को वार्षिकोत्सव के अंतर्गत आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में अधिकाधिक भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर संस्थान में विविध तकनीकी तथा गैर तकनीकी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। पहले एवं दूसरे दिन आयोजित की गई प्रतियोगिताओं में क्विज, पेपर मॉडल मेकिंग, फेस पेंटिंग, फिल्म एवं एड मेकिंग, डिजिटल पोस्टर प्रतियोगिता,फोटोग्राफी, चैस, बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट, नेल आर्ट, नॉन फायर कुकिंग, मेहंदी एवं रंगोली आदि शामिल हैं। क्विज प्रतियोगिता में शबाब यूसुफ़ एवं टीम, पेपर मॉडल मेकिंग में अजीत सिंह एवं टीम, फेस पेंटिंग में दिनेश सुथार एवं टीम, फोटोग्राफी तथा फिल्म एन्ड एड मेकिंग में अंकित भानुशाली एवं टीम, डिजिटल पोस्टर में आकाश पुरी, चैस में राजेश कुमार, बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट में नाहिद भट एवं टीम, नेल आर्ट में गरिमा, नॉन फायर कुकिंग में जीनल पगारिया एवं टीम, मेहंदी प्रतियोगिता में चेतना वैष्णव एवं टीम, रंगोली में राघव वर्मा एवं टीम विजेता रही| इस अवसर पर विजेताओं लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि पेसिफिक फार्मेसी कॉलेज के निदेशक इंद्रजीत सिंघवी तथा पेसिफिक साइंस कॉलेज के निदेशक गजेंद्र पुरोहित ने पुरस्कार प्रदान किये। वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन शनिवार को सुखाड़िया सभागार में शेष प्रतियोगिताओं डांस, गायन एवं फैशन शो आदि का आयोजन किया जाएगा।