उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल एवं अखिल भारतीय प्रिवेन्टिव एवं सोषल मेडीसन ऐसोषियेषन के सयुक्त तत्वावधान में विष्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विधार्थीओ के लिए हैल्थ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विष्व स्वास्थ्य संगठन की थीम “हैल्थ फाॅर आॅल” पर आयोजित इस क्विज प्रतियोगिता में एमबीबीएस कर रहे विधार्थीओ ने भाग लिया। पीएमसीएच के पीएसएम विभाग के हैड डाॅं दिनेश भटनागर ने बताया कि इस हैल्थ क्विज प्रतियोगिता में छठे सेमेस्टर के शंकर शर्मा,रोहन शर्मा एवं अहिक जोषी प्रथम रहें ।
विजेता प्रतिभागिओ को प्रिसिंपल एवं नियत्रंक डाॅ.ए.पी.गुप्ता नें पुरस्कार एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधार्थीयों ने हाॅस्पीटल में जाकर मरीजों की कुषलक्षेम पूछी एवं ईष्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की।
साथ ही एमबीबीएस के विधार्थीयों के प्रयास ब्लड डोनेषन क्लब की ओर से विजेन्द्र चैधरी एवं संघ्या यादव के कार्डिनेषन में 150 विधार्थीयों नें जरूरतमन्द मरीजों के लिए जरूरत होने पर रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेषन कराया।