14 अप्रेल को सेमिनार सुखाड़िया रंगमंच पर, नौ करोड़ लोगों को प्रभावित किया है हिमेश मदान ने
उदयपुर। नौ करोड़ लोगों के जीवन को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप् से प्रभावित करने के बाद पहली बार उदयपुर आ रहे युवा मैनेजमेंट गुरु हिमेश मदान 14 अप्रेल को उदयपुरवासियों से रूबरू होंगे। वे यहां फोर्टी (फैडरेशन आॅफ टेªड एंड इंडस्ट्रीज) की ओर से सुखाड़िया रंगमंच पर होने वाले सेमिनार को संबोधित करेंगे। सेमिनार में उद्योगपतियों के अतिरिक्त शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।
फोर्टी उपाध्यक्ष लोकेश त्रिवेदी ने बताया कि मदान स्वयं 14 अप्रेल को होने वाले कार्यक्रम ”विनर इन यू” में उदयपुरवासियों से रूबरू होने को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि मेवाड़ वासियों के खून में जोश होता है। केवल उन्हें प्रोत्साहन की जरूरत हैं। मेरे लिए सौभाग्य कि बात हैं कि राजस्थान के वीरों की धरती पर आकर उनके अन्दर के जुनून को जगाने का अवसर मिल रहा हैं।
उन्होने बताया कि चाहे व्यवसायी हों या विद्यार्थी या दुकानदार, यह सेशन सभी के लिए जोश और ज्ञान से लबरेज होगा। जो उनकी जिन्दगी, करिअर और व्यापार को नई ऊंचाइयों पर ले जाने और आय बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होने दावा किया कि सेशन में वह सिखाएंगे कि कैसे खुद को सेल्फ मोटिवेट रखा जाए, कैसे सोच को बदला जाए और मंदी में भी आराम से बिजनेस किया जाए। अवसरों को खोज कर किस तरह जिन्दगी में आगे बढ़ सकते हैं। सेमिनार के दौरान वह कुछ एक्टिविटीज़ भी करवाएंगे जिससे खेल-खेल में प्रतिभागी सीखेंगे कि कैसे छोटी-छोटी बातें बड़े बड़े बदलाव लाती हैं।
सेमिनार में निमंत्रण सिर्फ प्रवेश पत्र से ही होगा। प्रवेश-पत्रों के लिए शहर में छह काउंटर बनाए गए हैं। फोर्टी के मादड़ी स्थित कार्यालय से अथवा फोन नं. 7014954993 पर संपर्क कर सकते हैं।