उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में आयोजित एक समारोह में आज शहर के उन 20 नागरिकों को सम्मानत किया गया जो अपने-अपने क्षेत्र में जनहित में निःशुल्क सेवायें दे रहे है।
क्लब अयक्ष शीला तलेसरा ने इस अवसर पर बताया कि अंतर्राष्ट्रीय इनरव्हील से मान्यता प्राप्त इनरव्हील क्लब उदयपुर सेवाभावी एवं कार्यरत महिलाओं का सेवा संगठन है। इस वर्ष क्लब ने उन विशेष सेवा सहयोगियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया जो अपने प्रोफेशन या वोकेशन के साथ-साथ समाज सेवा में भी तन मन धन से अपनी से सेवाएं दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अपने परिवार के लिए प्रत्येक मनुष्य कार्य करता है लेकिन समाज के लिए वह क्या अलग कर रहा है,इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर शहर के चुनिन्दा 20 नागरिकों का चयन कर उन्हंे सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस तरह के सेवा कार्य कर समाज में एक उदाहरण प्रस्तुत करने वाले ये नागरिक विरले ही होते हैं तथा इस तरह के कार्यों से उन्हें एक संतोष भी प्राप्त होता है। यह सम्मान सिर्फ सम्मानित होने वाले महानुभावों के लिए ही नहीं वरन् आने वाली पीढ़ी के मार्गदर्शन हेतु प्रेरित करता है।
ये हुए सम्मानित : फतहसागर पर निःशुल्क तैराकी सिखाने वाले राजेन्द्र अग्रवाल, प्रथम महिला ऑटो ड्राईवर मंजू देवी, कच्ची बस्ती में बच्चों एवं महिलाओं को निःशुल्क पढ़ाने वाली लाली देवी, हास्पिटल में रोगियों को निःशुल्क खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने वाले अजित बम्ब, गुरूद्धारे में बच्चों को निःशुल्क पढ़ाने वाली गुड्डी अरोरा, निःशुल्क रैकी की सेवायें देने वाले रवि जौहर,गरीबों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने वाली संस्था रोबिन हुड आर्मी,भागवन्ती देवी,नेत्रपालसिंह, हाजी सरदार मोहम्मद,पूनम गरासिया,ममता सोलंकी,काली बाई, विनोद गोपाल, पोखरलाल रेबारी, भूपेश पंचोली तथा नरेश को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।