उदयपुर। माहेश्वरी महिला गौरव ने आज पहाड़ा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु वाटर कूलर प्लान्ट लगाया गया। इससे अब विद्यालय के बच्चों को ठण्डा पेयजल मिलेगा।
संस्था सचिव आशा नरानीवाल ने बताया कि इससे पूर्व भी संस्था द्वारा शहर में 3 स्थानों पर इस प्रकार के प्लान्ट लगाकर शहरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अवसर पर अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संस्था की कोषाध्यक्ष कौशल्या गट्टानी,जनक बांगड़,,अध्यक्ष सरिता न्याती,शान्ता सोमानी,राजकुमारी कोठारी, उषा देवपुरा सहित अनेक सदस्याएं पदाधिकारी मौजूद थे।