उदयपुर। इकली साउथ एशिया के स्विस डवलपमेंट कोर्पोरेश (एसडीसी) केपेसिटिज प्राजेक्ट के तहत दो वर्ष से नगर निगम उदयपुर के साथ मिलकर पर्यावरण में हो रहे बदलावों को रोकने, लो कार्बन नोबिलिटी को बढ़ावा देने व सोलिड वेस्ट मेनेजमेंट में सुधार लाने के क्षेत्रों में कई तरह के कार्य कर रहा हैं।
केपेसिटीज प्रोजक्ट के तहत गत वर्ष नगर निगम को 18 रिक्शा उपलब्ध कराए गए थे। जिसका उद्देश्य शहर में वायु एवम् ध्वनि प्रदर्शन को कम कराना एवं ट्राफिक व्यव्यस्था में सुधार व रोजगार के अवसर उपलब्ध करना था। उन्हें शहर में चलते हुए 1 वर्ष पूर्ण हो गया हैं।
अतः केपेसिटिज प्रोजेक्ट की वर्षगांठ पर इकली साउथ एशिया नगर निगम व शहर के ई-रिक्शा डीलर्स के संयुक्त प्रयास से शुक्रवार को रेली का आयोजन किया गया। जिसके तहत् निगम कमिश्नर, महापौर, उपमहापौर व अन्य वरिष्ठ अधिकारी अपने निवास स्थान से नगर निगम तक ई-रिक्शा में आए। इस रेली का मुख्य उद्देश्य शहर में बढ़ रहे वायु व ध्वनि प्रदुषण को कम करने के लिए ई-रिक्शा को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की तरह बढावा देना हैं। इस रेली को आयोजित कराने में शहर के कुछ ई-रिक्शा डिलर्स चन्द्रा कार्पोरेशन, आके प्ले, टीएसएम द्वारा भरपूर सहयोग किया गया।