जीतो गेम्स 2018 का समापन
उदयपुर। तीन दिवसीय जीतो (जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन) गेम्स 2018 का समापन कल शाम शौर्यगढ़ रिसोर्ट में हुआ। मुख्य अतिथि गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया थे। अध्यक्षता महापौर चंद्रसिंह कोठारी ने की। इससे पूर्व दिन भर फाइनल मुकाबले हुए।
संयोजक राजेश भादविया ने बताया कि फील्ड क्लब में टेनिस में अंडर 12 में वर्षित जैन विजेता, अंडर 16 में कुशवीर सिंह सरूपरिया विजेता व् भव्य दलाल उपविजेता, अंडर 18 में हर्षित जैन विजेता व् निमित्त बोलिया उपविजेता, अंडर 36 में वैभव जैन व् प्रज्ञा दलाल विजेता तथा ओपन में अजय सरूपरिया विजेता रहे।
संयोजक राहुल हरण ने बताया कि फील्ड क्लब में हुए चैस मुकाबले में अंडर 19 में बालक वर्ग में नमन पोरवाल विजेता व् आयुष लोढा तथा संयम मारू उपविजेता, बालिका वर्ग में भव्या बम्ब विजेता तथा ऐश हिंगड़ उपविजेता रहे ! चैस ओपन पुरुष वर्ग में योगेश हिंगड़ विजेता व् विभाव पामेचा उपविजेता तथा महिला वर्ग में पारुल पोरवाल विजेता, गरिमा बाबेल उपविजेता रहे !
संयोजक चिराग कोठारी ने बताया कि फील्ड क्लब में हुए टेबल टेनिस के फाइनल मुकाबलों में अंडर 12 में पलक मेहता विजेता, अंडर 15 में रिधम सिंघवी विजेता व् सिद्धार्थ गांग उपविजेता, अंडर 18 बालक वर्ग में पुलकित मेहता विजेता, भव्य दलाल उपविजेता, बालिका वर्ग में जिनिशा नवलखा विजेता, फाल्गुनी सामर उपविजेता, अंडर 21 बालक वर्ग में कनिष्क पोखरना विजेता व् प्रखर जावेरिया उपविजेता, बालिका वर्ग में खुशी गांधी विजेता, वैभवी सरनोत उपविजेता, अंडर 36 पुरुष वर्ग में विजय दलाल विजेता, इहित जैन उपविजेता, महिला वर्ग में रानू पोरवाला विजेता, मीनल जैन उपविजेता, ओपन पुरुष वर्ग में विमल जैन विजेता, पंचम मेहता उपविजेता, महिला वर्ग में बीना मेहता विजेता व् नैना नवलखा उपविजेता रही !
संयोजक अभिषेक संचेती ने बताया कि बी एन कॉलेज के तरणताल में दिलीप सिंह चैहान के निर्देशन में हुए स्विमिंग के मुकाबले में अंडर 14 बालक वर्ग में सौम्य खमेसरा विजेता, आदित्य मेहता उपविजेता, बालिका वर्ग में श्रेया कुम्भट विजेता, विधि जैन उपविजेता, अंडर 16 बालक वर्ग में सुहास जैन विजेता, शीर्ष जैन व् अक्षत कुम्भट उपविजेता, अंडर 19 बालक वर्ग में निमित्त रांका विजेता, यश मेहता व् विक्रमादित्य कर्णावट उपविजेता, बालिका वर्ग में आस्था चैधरी विजेता, खुशी दोषी उपविजेता, ओपन पुरुष वर्ग में आदित्य जैन विजेता, क्षितिज कुम्भट उपविजेता, महिला वर्ग में रश्मि दोषी विजेता, अल्का जैन उपविजेता रहे !
संयोजक संजय भण्डारी ने बताया कि लवकुश स्टेडियम में बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले में अंडर 12 में बालिका वर्ग में श्रेया पामेचा विजेता, आशी मेहता उपविजेता, अंडर 15 बालक वर्ग में अर्क जैन विजेता, लक्ष्य चावत उपविजेता, बालिका वर्ग में ऐशना शोभावत विजेता, गर्विता पामेचा उपविजेता, बालक डबल्स में अर्क जैन लक्ष्य चावत विजेता, निहाल जैन संयम कोठारी उपविजेता, बालिका डबल्स में ऐशना शोभावत झील जैन विजेता, फाल्गुनी सामर पूर्वा सामर उपविजेता, अंडर 17 बालक वर्ग में अर्क जैन विजेता, आर्यन ओकावत उपविजेता, बालिका वर्ग में ऐशना शोभावत विजेता, झील जैन उपविजेता, डबल्स में आर्यन ओकावत अक्षत मेहता विजेता, निहाल जैन मनन गांधी उपविजेता, अंडर 19 बालक में हर्ष चपलोत विजेता, मेहुल चेलावत उपविजेता, पुरुष वर्ग में चाँद चावत विजेता, आशीष जैन उपविजेता, डबल्स में चाँद चावत शिवालिक चावत विजेता, जसवंत जैन पवन चित्तोड़ा उपविजेता, महिला वर्ग में सुनीता भण्डारी विजेता, कृति सरूपरिया उपविजेता, पुरुष डबल्स में अशोक हिंगड़, रमेश तलेसरा, विजेता, वीनू हिरण, योगेश पोखरना उपविजेता रहे। शाम को शौर्यगढ़ रिसोर्ट में अवार्ड समारोह हुआ। विशिष्ट अतिथि किशोर चैकसी थे। जीतो उदयपुर चैप्टर चेयरमैन शांतिलाल मारू ने स्वागत किया। चैप्टर गतिविधियों की जानकारी मुख्य सचिव राजकुमार फत्तावत ने दी। विजेता व उपविजेता को समारोह में अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। संचालन अभिषेक संचेती ने किया।