18 लाख की लागत से हुआ निर्माण कार्य
उदयपुर। राउण्ड टेबल इंडिया की उदयपुर इकाई द्वारा देवाली स्थित विधा भवन सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में 18 लाख की लागत से निर्मित कराये गये दो कक्षाओं का आज उद्घाटन कर उन्हें विद्यालय प्रशासन को सुपुर्द किया।
उदयपुर इकाई के चेयरमेन कपिल सुराणा ने बताया कि 1850 वर्गफीट भूमि पर बने इन कक्षाकक्षांें के लिये आर्थिक सहायता बजाज आॅटो लि. एवं राउण्ड टेबल इंडिया फाउण्डेशन एवं विधा भवन सोसायटी द्वारा मुहैया करवाई गई। जिसका क्वालिटी युक्त निर्माण कार्य प्रोजेक्ट कन्वीनर पुनीत मेहता एवं ऋषभ वर्डिया की देखरेख में निर्धारित समय में पूरा किया गया।
राउण्ड टेबल उदयपुर से अक्षय गोलछा ने बताया कि समारोह में राउण्ड टेबल इंडिया के नेशनल प्रोजेक्ट कन्वीनर मोरिया फिलिप, एरिया चेयरमेन अभिनव वाधवा, ए.एस.टी. अनिरूद्ध दिवान एवं विधाभवन सोसायटी के प्रेसीडेन्ट अजय मेहता, सी.ई.ओ. सूरज जेकब, प्रधानाध्यापिका मधुलिका कोठारी, पूर्व एरिया चेयरमेन दीपक भंसाली, वरूण मुर्डिया तथा राउण्ड टेबल उदयपुर के सदस्यों के साथ कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरूआत में कपिल सुराणा ने सभी आगन्तुक मेहमानों का स्वागत उद्बोधन करते हुए कहा कि यह दिन हमारे लिए उत्सव समान है इस दिन को लेकर सभी उत्साहित रहते है, क्योंकि राउण्ड टेबल का यही मूल उद्धेश्य है। इसी के मद्देनजर अभी तक उदयपुर इकाई ने लगभग 1.5 करोड़ रूपये तक के निर्माण कार्य करके विभिन्न संस्थाओं को कक्षा-कक्ष सुपुर्द किए है। विधा भवन सोसायटी के पे्रसिडेंट अजय मेहता नेे कहा कि राउण्ड टेबल का यह कदम बहुत सराहनीय है, मैं नवयुवको के इस कदम एवं जज्बे को साधुवाद देता हु।
नेशनल प्रोजेक्ट कन्वीनर मोरिया फिलिप ने कहा कि पुरे भारतभर में भ्रमण कर चुका हुए लेकिन इस हेरिटेज जैसे विधालय में आकर मन उत्साहित हो उठा है, उन्होने कहा कि अभीतक 5500 से ज्यादा कक्षा कक्षों का निर्माण राउण्ड टेबल इंडिया पुरे भारत में कर चुका है। इस अवसर पर एरिया चेयरमेन अभिनव वाधवा एवं हुसेन मुस्तफा ने सभी पदाधिकारियों को, जिनका इस नवीन कार्य में योगदान रहा उनको प्रशंसा पत्र एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। राउण्ड टेबल टीम ने विशेषकर कोन्ट्रेक्टर पुर्ना शंकर पालीवाल एवं नरेन्द्र जोशी का तहेदिल से धन्यवाद प्रेक्षित किया।
राउण्ड टेबल इंडिया उदयपुर के अन्य इकाईयों के चेयरमेन युद्धवीर सिंह शक्तावत, अजय आचार्य एवं लेडिस सर्किल की चेयरपर्सन दिप्ती सिंघवी ने अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।