उदयपुर। एमईएआई के पूर्व चेयरमेन एवं खान एवं भू विज्ञान विभाग के निदेशक डी. एस. मारु तथा सीटीएई के डीन तथा एमईएआई के वर्तमान चेयरमेन डाॅ. एस एस राठौड को खनन विकास के क्षेत्र में एवं एमईएआई को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रेसीडेंट उत्कृष्ट सेवा सम्मान प्रदान किया गया।
यह सम्मान रेत खनन पर समस्याएं और उसके विकल्प पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला के समापन के अवसर पर गृहमंत्री गुलबचन्द कटारिया तथा एमपीयूएटी के कुलपति उमा शंकर शर्मा द्वारा प्रदान किया गया।
माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूण कोठारी ने बताया कि डॉ. राठौड़ एवं डी.एस.मारू को एसोसिएशन को एवं खनन विकास के लिए दी गई उत्कृष्ट सेवाओं के प्रतिफल स्वरूप उन्हें अभिनन्दन पत्र प्रदान कर तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सी टी ए इ के खनन इन्जिनियरिंग के छात्र अहमद मन्सूरी को बेस्ट स्टूडेन्ट सम्मान से सम्मानित किया तथा सम्मान स्वरूप 21 हजार रूपयें की नगद राशि एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।