पेसिफिक व एनएसई के बीच एमओयू
नेशनल स्टाक एक्सचेंज के एकेडमी एडवाइजर प्रो. जीसी शर्मा का कहना है कि भारत की द्रुत गति से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था में बिजनेस एनालिटिक्स का महत्व तेजी से बढ़ रहा है। साथ ही फाइनेंशियल मार्केट्स में भी रोजगार की असीम संभावनाएँ है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार नब्बे के दशक की शुरूआत में कम्प्यूटर डिग्री लेने वाले आज सफलता के उच्च स्तर पर है। उसी प्रकार बिजनेस एनालिटिक्स एवं फाइनेंशियल मार्केट्स के क्षेत्र में डिग्री लेने वाले का भविष्य अत्यन्त उज्जवल होगा। प्रो. शर्मा नेशनल स्टाॅक एक्सचेन्ज एकेडमी एवं पेसिफिक विश्वविद्यालय के मध्य सहमति पत्र के हस्ताक्षर के अवसर पर बोल रहे थे। इस अवसर पर पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी आॅफ मैनेजमेन्ट द्वारा एन.एस.ई. की सहभागिता से दो नए एम.बी.ए. प्रोग्राम एम.बी.ए. इन बिजनेस एनालिटिक्स एवं एम.बी.ए. इन फाइनेंशियल मार्केट्स का शुभारम्भ किया गया।
इन कोर्सेज की विशेषताओं एवं लाभों के बारे में बताते हुए प्रो. शर्मा ने कहा कि बिजनेस एनालिटिक्स एवं फाइनेंशियल मार्केट में एम.बी.ए. करने पर भविष्य में बैकिंग, इन्श्योरेन्स, स्टाॅक एक्सचेन्ज, ब्रोकर फर्मों, करेंसी मार्केट, म्युचूअल फन्ड आदि अनेक क्षेत्रों में रोजगार के काफी अच्छे अवसर छात्रों को प्राप्त होंगे। ऐसे छात्र स्वयं का भी स्टार्ट अप आरम्भ कर सकते है। उन्होंने कहा कि फाइनेंशियल मार्केट एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें व्यक्ति कभी रिटायर नहीं होता है। जिसमें आमदनी की कोई सीमा नहीं होती एवं यह ऐसा कार्य है जो कभी भी कहीं से भी किया जा सकता है। इन एम.बी.ए. कोर्स को करने वाले विद्यार्थी पास होने पर प्रथम दिन से ही इन्डस्ट्री के लिए तैयार होते है।
स्वागत उद्बोधन में पेसिफिक विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. हेमन्त कोठारी ने बिजनेस एनालिटिक्स की विशेषताओं के बारे में बताया और कहा कि जिस प्रकार दुनिया के हर क्षेत्र में एवं खासकर बिजनेस के क्षेत्र में बिग डाटा उत्पन्न हो रहा है, उसके मद्देनजर पेसिफिक विश्वविद्यालय के यह एम.बी.ए. कोर्स इस डेटा को एनालाइज कर निर्णय लेने में प्रबन्धन दक्षता हासिल करने के उद्देश्य से लांच किए है। उन्होंने कहा कि यह उदयपुर ही नहीं राजस्थान के लिए गौरव की बात है कि पेसिफिक विश्वविद्यालय राजस्थान का पहला विश्वविद्यालय है जिसने एन.एस.ई. के साथ ऐसी पार्टनरशिप की है और इन कोर्सेज की शुरूआत की है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से इस सामयिक एवं उपयोगी कोर्स का चयन कर अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि आई.सी.ए.आई. उदयपुर चैप्टर के अध्यक्ष सी.ए. पंकज जैन ने इस पहल के लिए पेसिफिक विश्वविद्यालय की सराहना की एवं कहा कि पेसिफिक विश्वविद्यलाय सदा ही नए प्रयोगों में अग्रणी रहा है। कार्यक्रम संयोजक डा. शिवोहम सिंह ने एन.एस.ई. के अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि पेसिफिक विश्वविद्यालय द्वारा संचालित अन्य सभी कोर्सेज की ही तरह यह नये कोर्सेज भी छात्र-छात्राओं के मध्य अवश्य ही लोकप्रिय होगें। इस कार्यक्रम में नेशनल स्टाॅक एक्सचेन्ज के डी.आर.ओ. अभिषेक दवे एवं भावेश शर्मा भी उपस्थित थे।