उदयपुर। पेसिफिक डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल एवं इंटरनेशनल अकादमी ऑफ़ एडवांस्ड क्लिनिकल डेंटिस्ट्री (आईएएसीडी) के तत्वाधान में पाहेर यूनिवर्सिटी द्वारा प्रमाणित स्नातकोत्तर इम्प्लांट कोर्स का शुभारंभ 23 अप्रैल को पेसिफिक डेंटल कॉलेज सभागार में हुआ।
उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली से पधारे हुए पदमश्री पद्मभूषण से सम्मानित ब्रिगेडियर डॉ अनिल कोहली ने अपने करकमलो द्वारा किया। उन्होंने इस तरह के प्रमाणित कोर्सेज की दन्त चिकित्सको के लिए उपयोगिता एवं अनिवार्यता पर जोर दिया। प्रिंसिपल डॉ भगवान दास राय ने सभी का स्वागत किया। आई ए ए सी डी के प्रेसिडेंट डॉ हरीप्रकाश ने डेंटल प्रैक्टिस में इम्प्लांट की उपयोगिता हर उम्र के मरीजों के बारे में बताया। डॉ. अजितसिंह, वाईस प्रेसिडेंट आई ए ए सी डी , ने अकादमी के उद्देश्यों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। डॉ प्रफुल्ल मेहरा, सेक्रेटरी आईएएसीडी ने कोर्स के संचालन के बारे में समझाया।