उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कालेज एण्ड हास्पीटल में आज जरूरतमन्द रोगियो के लिए रक्त उपलब्ध कराने के लिए प्रयास ब्लड डोनेषन क्लब के 73 विद्यार्थियों ने रक्तदान किया।
इस मौके पर प्रिसिंपल एवं नियत्रंक डा. एपी गुप्ता ने एमबीबीएस कर रहे विद्यार्थियों को रक्तदान के प्रति जागरूक भी किया गया साथ ही रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों के बारे में भी बताया गया कि रक्तदान करने से न केवल रक्तदाता को फायदा होता बल्कि इससे किसी दुसरे व्यक्ति की जान भी बचती है। रक्तदान षिविर में विजेन्द्र कुमार चैधरी, मंयक पारीक,संध्या यादव,निखिल,देवेन्द्र पूनिया,रजत व्यास,अर्चित एवं लौकेष सहित 73 विधार्थीयों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पीटल के प्रिसिंपल एवं नियत्रंक डाॅ. ए.पी.गुप्ता डाॅ.एम.जी.वाष्र्णेय,डाॅ.प्रीति,लवजीत सिंह सहित ब्लड बैंक का समस्त स्टाॅफ मौजूद रहा।