लहरियो-2018 का समापन
उदयपुर। जिसे देख मेरा दिल धडका, एक दो तीन, घूमर, गुलाबी आंखे जो तेरी देखी, माई नेम इस लखन, लटपट-लटपट कमर कामरी, डीजे वाले बाबु मेरा गाना चला दे, लुंगी डांस-लुंगी डांस, चप्पा-चप्पा चरखा चले, पल्लो लटके, पीली लुगड़ी रो, किची है कलाइयां, समाज में व्याप्त सामाजिक कुरूतियों को बंद करने का संदेश लिए कई प्रस्तुतियां दी।
अवसर था जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक उदयपुर स्कूल आफ सोशल वर्क की ओर से बुधवार को छात्र छात्राओं का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव लहरियो 2018 के समापन का। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. लालाराम जाट ने बताया कि समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. एसके मिश्रा, डा. वीणा द्विवेदी, डा. नवल सिंह, डा. लाला राम जाट ने माॅ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य अतिथि प्रो. एस.के. मिश्रा ने छात्र छात्राओं का आव्हान किया कि वे सेवा भावना के साथ समाज के हर तबके लिए कार्य करे। उन्होने कहा कि जीवन यापन तो पशु पक्षी भी करते है लेकिन अपने जीवन मेें कुछ कर गुजरने का लक्ष्य लेकर चलेगे तो अवश्य ही सफलता मिलेगी। आज भी हमारे देश की 70 प्रतिशत आबादी गांवो में निवास करती है। समारोह में अतिथियों द्वारा महाविद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ रहे छात्र छात्राओं स्मृृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रारंभ में डाॅ. लाला राम जाट ने वर्ष भर का प्रतिवेदन व समारोह की जानकारी दी। संचालन वकील खान, निधि सिंह ने किया जबकि आभार अरण्या सिंह ने दिया। इस अवसर पर डाॅ. सीता गुर्जर, डाॅ. अनुकृति राव, निजी सचिव कृष्णकांत कुमावत, नवनीत औदिच्य, शंभुसिंह, देवीलाल गर्ग, किशन सिंह राव, कमलेश शर्मा, राजकुमार शर्मा सहित छात्र छात्राए उपस्थित थे। उक्त जानकारी निजी सचिव कृष्णकांत कुमावत ने दी।