पेसिफिक विश्व विद्यालय के पेसिफिक पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय मे सात दिवसीय वर्कशाॅप का आयोजन 17.04.2018 से 25.04.2018 तक किया गया।
डाॅ मुकेश श्रीमाली निदेशक पेसिफिक पाॅलिटेक्निक काॅलेज ने बताया कि इस वर्क शाॅप मे प्रथम वर्ष के विद्यार्थीयो ने भाग लिया। वर्क शाॅप मे विद्यार्थीयेा को टू स्ट्राॅक व फोर स्ट्राॅक इंजन व मोबाईल रिपेरिंग के बारे मे सिखाया गया। छात्रो को टू स्ट्राॅक व फोर स्ट्राॅक इंजन मे फ्यूल सप्लाई सिस्टम,, इंजन कि वर्किंग व प्रोसेस, पिस्टन रिंग व टेफिट आदि को व विल सर्विस व बे्रकिंग सिस्टम, गियर सिस्टम रिपेयर करने के बारे मे विस्तार से सिखाया। मोबाईल रिपेरिंग मे छात्रो को मोबाईल के विभिन्न कम्पोनेन्टस, टूल्स व मोबाईल के माईक को टेस्ट करना, स्पिकर, बेट्री पावर आई. सी., एल. सी. डी. डिस्प्ले, डिस्प्ले लाईट, एल. ई. डी डायोर्ड को चेक करना, व विभिन्न प्रकार के मोबाईल के की -पेड, आई. सी, आदि को रिपेयर करना सिखाया। छात्रो को विभिन्न प्रकार के एल. सी. डी. के बारे मे भी विस्तार से बताया व उनको रिपेयर करना सिखाया। अन्त मे वर्क शाॅप मे भाग लेने वाले विद्यार्थीयो को प्रमाण पत्र दिये गये।