डीपीएस का स्थापना दिवस समारोह
उदयपुर। लगातार परिश्रम ही सफलता का मूलमंत्र है। सही समय पर ही परिश्रम का फल भी अवश्य मिलता है। ये विचार डीपीएस की प्रबंध समिति सदस्य अपूर्वा अग्रवाल ने व्यक्त किये।
वे स्कूल के 12 वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रही थीं। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विविध रंग.बिरंगी छटा बिखेरते हुए आकर्षक नृत्य एवं गीतों की प्रस्तुतियाँ दी। चैथी से आठवीं कक्षा में श्रेष्ठ परिणाम लाने वाले बच्चों को श्रीमती अग्रवाल ने पुरस्कृत किया। इसके बाद 2017.18 में शत प्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चों सहित शिक्षकों को भी सम्मानित किया। विद्यालय के साथ 2007 से जुड़े शिक्षकों का भी अभिनंदन किया गया।
प्राचार्य संजय नरवारिया ने स्कूल के बच्चों द्वारा राज्यए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय उपलब्धियों की जानकारी देते हुए आगामी सत्र में स्कूल में शुरू होने वाले नए आयामों के बारे में बताते हुए शुभकामनाएं दी।
विद्यालय के राजेश धाबाई ने प्रबंध समिति और शिक्षकों को स्कूल में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अनुकूल वातावरण और सुविधाएं प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया।