उदयपुर। पुकार संस्थान द्वारा चिल्ड्रंस पार्क सेक्टर-4, चाणक्यपुरी पार्क सेक्टर-4, सी ब्लॉक पार्क सेक्टर-14 व बरकत कॉलोनी पार्क सेक्टर-12 में पौधरोपण व रखरखाव किया गया।
संयोजक शुभम सिंह ने बताया कि जिस प्रकार से एक छोटे बच्चे की देखभाल की जाती है उसी प्रकार पौधे की भी देखभाल की जानी चाहिए एवं इस भीषण गर्मी में पौधो का भी रखरखाव आवश्यक है। पूर्व में इन सभी उद्यानों में अरावली के पैतृक पौधें जैसे गूलर, आम, गुलमोहर, अमरूद, पीपल, जामुन आदि लगाए गए हैं जिससे पर्यावरण को बचाने के साथ-साथ जैव विविधता को भी बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर तरुणा राणावत, कौशिक जानी, शक्तिसिंह, आशीष बृजवासी, कपिलसिंह, अशोक जैन, मनन सुथार, खालिद राशिद, साकिब खान, हुसैन रिज़वान, मोहम्मद अनीस, अर्शिल, एके जैन, बलवंत सिंह आदि उपस्थित थे।