उमंग उत्सव
उदयपुर। जैन सोश्यल ग्रुप उमंग का उमंग उत्सव-2018-19 शनिवार को सोभागपुरा स्थित सिद्धी विनायक वाटिका में आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि उद्योपगति के.एस.मोगरा ने कहा कि किसी समय सीविल सर्विसेस मंे जैन समाज का प्रभुत्व था लेकिन आज अनेक कारणों से जैन समाज सीविल सर्विसेस में काफी पिछड़ गया है। अब समय आ गया है कि जैन समाज को इन सेवाओें में अपने बच्चें को आगे लाने के लिये पुरजोर प्रयास करना होगा।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए जैन सोश्यल ग्रुप फेडरेशन के मेवाड़ रिज़न के चेयरमेन ओ.पी.चपलोत ने कहा कि जैन सोश्यल ग्रुप ने देश में जैन एकता को लेकर एक नया मुकाम शुरू किया है। यह एक शुरूआत है। समाज स्वजनों को आगे लाने के लिये हर स्तर पर हर संभव प्रयास किया जायेगा।
सचिव राजेन्द्र जैन ने बताया कि समारोह में सदस्यों के माता-पिता एवं सास-ससुर का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। आयोजन के पीछे मुख्य उद्देश्य समाज के बुजुर्गो को वो सम्मान प्रदान करना है जिसके वे हकदार है।
सुशीम कुमार सिंघवी ने कहा कि पिछले आठ वर्षो में उमंग परिवार ने नये उत्साह एवं जोश के साथ काम करते हुए निरन्तर प्रगति के पथ पर चल रहा है।
प्रारम्भ में अध्यक्ष भूपेन्द्र नागौरी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि समाजहित सेवा कार्य करने हेतु हम सभी को आगे आना चाहिये। ग्रुप को नये मुकाम पर ले जाने का प्रयास किया जायेगा। समारोह में मेवाड़ रिजन के अध्यक्ष निर्वाचित आर.सी.मेहता, जोन कोर्डिनेटर प्रशान्त जैन, रिजन के उपाध्यक्ष डाॅ. आरएल जोधावत, निर्मल पोखरना, रिजन के सचिव पंकज माण्डावत, अनुभव चैधरी, जितेन्द्र हरकावत, कमल नाहर, राजमल जैन, अरूण माण्डोत, अजय दक, हेमन्त मेहता, आलोक पगारिया सहित रिजन एवं अनेक क्लबों के सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद थे।