उदयपुर। श्री महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर निखार में दूसरे दिन मदर्स डे सेलिब्रेशन और मेक्सिकन कार्यशाला आयोजित की गई।
प्रकोष्ठ अध्यक्ष विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने बताया कि शिविरार्थियों ने बैलून पर आई लव माई मदर लिखकर अपनी मां की लम्बी उम्र की कामना करते हुए बैलून उड़ाए और केक काटकर मदर्स डे की खुशियां मनाई।
संयोजिका मंजू फत्तावत ने बताया कि शिविर में दीपक जुम्बा प्रशिक्षक जुम्बा एरोबिक्स का और कोरियोग्राफर प्रियांशु एवं राहुल नृत्य का प्रशिक्षण दे रहे हैं।
संयोजिका सुमन डामर ने बताया कि मेक्सिकन डिश कार्यशाला में इण्डियन इंस्टीट्यूट आॅफ होटल मैनेजमेंट के शेफ देवेन्द्र यादव, विनोद, बबलू ने नाचोज विद चीज डीप, वेजी टाकोज टोमेटिला सालसा, काॅटेज चीज बरीतो, वेजीटेबल एनचिल्डर विद स्पाइसी टाॅमेटो साॅस आदि का प्रशिक्षण दिया। डाॅ. अनिता सिंधी ने बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट कार्यशाला में पुरानी चीजों से कई आकर्षक कार्ड, फ्लावर, चूड़ियां, साड़ियां, बेग बनाना सिखाया। मंगलाचरण आशा मेहता, मंजू फत्तावत, राजश्री, रितु मारू ने किया। संचालन विकल मोगरा ने किया। धन्यवाद महामंत्री सोनल सिंघवी ने दिया। धार्मिक कार्यशाला में जैन धर्म का अर्थ एवं व्याख्या आदि की जानकारी दी गई।