कृत्रिम हाथ पा कर 68 दिव्यंागों के खिले चेहरे
उदयपुर। देश के विभिन्न शहरों में किसी कारण से कोहनी के नीचे अपना हाथ गंवा चुके महिला-पुरूष दिव्यंागों के लिये आज का दिन खुशियों भरा था क्योंकि रोटरी क्लब एलीट, डाॅ. एन.एम.दुगड़ मेमोरियल चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं रोटरी क्लब इन्दौर अपटाउन के संयुक्त तत्वावधान में आज उनके लिये उदियापोल स्थित होटल गोरबन्ध में आयोजित शिविर में देश के विभिन्न शहरों से आये 68 दिव्यांगों को अमेरीका में निर्मित निःशुल्क कृत्रिम हाथ लगाये गये।
क्लब अध्यक्ष कमलेश तलेसरा ने बताया कि शिविर में उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर,रतलाम,बांसवाड़ा,बस्सी,धरियावद,आगरा,सीकर, पाली सहित अनेक शहरों से आये दिव्यंागों को जब कृत्रिम हाथ लगाया तो उनके चेहरे पर मुस्कान छा गयी। टीम द्वारा हाथ लगवानें वालों को उसके उपयोग की जानकारी दी गई। उन्हें कृत्रिम हाथ से पेन पकड़ना, बेग उठाना बताया गया।
अब कभी भी लगा सकेंगे हाथ-शिविर संयोजक मनीष गलुण्डिया ने बताया कि क्लब ने इस प्रोजेक्ट को स्थायी प्रोजेेक्ट के रूप में हाथ में लिया है। जिसके तहत अब होटल गोरबन्ध में कभी भी कोई भी दिव्यंाग आ कर कृत्रिम हाथ लगवा सकेगा। शिविर में रोटरी क्लब इन्दौर के टीम विजयंत के सदस्यों ने दिव्यांगों के हाथ लगाने में पूर्ण सहयोग किया। शिविर में छोटे-छोटे दिव्यंाग बच्चें भी थे।
शिविर में पूर्व प्रान्तपाल यशवन्त कोठारी, निर्मल सिंघवी, रमेश चैधरी,सहित रोटरी क्लब एलीट के अनेक सदस्य मौजूद थे जिन्होेंने इस कार्य में पूर्ण सहयोग किया।