उदयपुर। रोटरी क्लब एलीट ने अपने स्थायी प्रकल्प संबल के अंतर्गत लगातार तीन वर्षों से आयोजित हो रहे कृत्रिम हाथ शिविर की सफलता से उत्साहित होकर उदियापोल स्थित होअल् गोरबंध में स्थायी कृत्रिम हाथ केंद्र स्थापित किया है। केंद्र में कोहनी से नीचे कटे हाथ वाले दिव्यांगों को अमेरिका निर्मित उच्च गुणवत्ता के कृत्रिम हाथ प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को निःशुल्क लगाए जाएंगे।
क्लब अध्यक्ष कमलेश तलेसरा ने बताया कि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3054 के प्रान्तपाल मौलिन पटेल ने आज प्रातः होटल में इस स्थायी केंद्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अनेक सदस्य उपस्थित थे। प्रकल्प संयोजक मनीष गलुण्डिया ने बताया कि क्लब के स्थायी प्रकल्प संबल के अंतर्गत कृत्रिम हाथ डॉ. एन एम् दुग्गड़ मेमोरियल चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं रोटरी क्लब इंदौर अपटाउन के सहयोग से लगाए जाते हैं। उन्होंने जानकारी दी कि रोटरी क्लब उदयपुर एलीट द्वारा गत तीन वर्षों में लगभग 350 दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ लगाये जा चुके हैं। अब स्थायी केंद्र के खुल जाने से जरूरतमंद दिव्यांग भाइयों को कृत्रिम हाथ के लिए साल भर इंतेजार नहीं करना पड़ेगा।