पेसिफिक विश्वविद्यालय के तत्वाधान में 19 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ियों की पेसिफिक प्रिमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता 20 अगस्त 2018 से खेली जायेगी। प्च्स् की तर्ज पर राजस्थान में पहली बार होने वाली इस प्रकार की प्रतियोगिता में कुल 8 टीमें भाग लेगी। यह प्रतियोगिता राउण्ड राॅबिन तर्ज पर खेली जायेगी।
रंगीन ड्रेस सफेद बाॅल व काली साईड स्क्रीन का उपयोग किया जायेगा। टीमों में खिलाड़ियों के चयन हेतु ट्रायल 7 जून 2018 से सायंकाल 05.00 बजे शिकारबाड़ी क्रिकेट मैदान पर होगी। ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का पहले रजिस्टेªशन करवाना होगा। रजिस्ट्रशन फार्म आॅनलाईन या शिकारीवाड़ी में वण्डर सीमेन्ट क्रिकेट एकेडमी से प्राप्त कर भर सकते है। रजिस्ट्रेशन के बाद ही खिलाड़ी का चयन होगा। चयनित खिलाड़ी ही टीमों की होने वाली निलामी में भाग ले सकेगा। खिलाड़ियों की निलामी पोइन्ट (अंक) द्वारा की जायेगी। जिसमें टीमों को निर्धारित अंक दिये जायेंगे। उसमें से ही 15 खिलाड़ियों की बोली लगाकर टीमों का गठन किया जायेगा। 15 खिलाड़ी प्रत्येक टीम में होंगे व 5 रिजर्व खिलाड़ी होंगे। प्रत्येक दिन 2 मैच खेले जायेंगे। प्रत्येक मैच के मैन आॅफ मैच व ट्रर्निंग पाॅइन्ट प्येलर आॅफ द मैच को पुरस्कृत किया जायेगा। प्रतियोगिता के सर्वश्रैष्ठ खिलाड़ी बल्लेबाज, गेंदबाज व क्षेत्ररक्षक, मैन आॅफ द सीरिज, इमरजिंग प्लेयर, फेयर प्ले को भी क्रिकेट के उपयोगी उपकरण व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया जायेगा। टुर्नामेन्ट के दौरान सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज व सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को क्रमशः पर्पल व आरेन्ज केप देकर सम्मानित किया जायेगा।
विजेता व उपविजेता टीमों को आकर्षक ट्राफी व प्रत्येक खिलाडी को प्रतिक चिन्ह प्रदान किया जायेगा। प्रत्येक टीमों में एक कोच जो कि राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी व एक मैनेजर दिया जायेगा। कोई भी व्यक्ति इन 8 टीमों में से 1 टीम खरीद सकता है। अधिक जानकारी के लिए वण्डर क्रिकेट एकेडमी पर या मों. 08829884888/09414263389 पर सम्पर्क किया जा सकता है।