पेसिफ़िक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग में सिविल संकाय चतुर्थ वर्ष के छात्रों द्वारा विभिन्न क्षेत्रो में आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए प्रोजेक्ट कार्य किये गए।
इसमें स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, बेस आइसोलेशन द्वारा भूकम्परोधी ईमारत, डैम का क्रियात्मक मॉडल, RO तकनीक द्वारा मृदा असिंचन, विभिन्न सॉफ्टवेयर द्वारा इमारतों का विश्लेषण, सस्पेंशन ब्रिज तथा फेल्डस्पार, गार्नेट रेत व सिलिका रेत द्वारा M45 ग्रेड कंक्रीट निर्माण आदि प्रोजेक्ट सम्मिलित थे।
विशेष रूप से रामा और नाई गांव के आधुनिकीकरण पर किया गया कार्य उल्लेखनीय रहा। इसके अंतर्गत गावों में पानी की सप्लाई, सीवरेज तथा कचरे का कुशल प्रबंधन पर कार्य किया गया। प्रदर्शनी में महाविद्यालय के निदेशक पीयूष जवेरिया, विभागाध्यक्षा केतकी मूंदडा तथा समस्त संकाय सदस्य उपस्थित थे। संस्था निदेशक ने छात्रों के विभिन्न प्रोजेक्ट कार्यो की सराहना करते हुए उनके सुनहरे भविष्य की शुभकामनायें दी।