उदयपुर। गत वर्ष की भंति इस वर्ष भी तीन दिवसीय बाल संसद डिप्लोमेसी समिट चेप्टर सेकण्ड 15 जून शुक्रवार से सीडलिंग स्कूल में प्रारम्भ होगी।
कार्यक्रम संयोजक यश भटनागर ने बताया कि इस वर्ष इस बाल संसद में 200 से अधिक छात्र-छात्राओं के भाग लेने की संभावना है। समिट के अध्यक्ष आकाश उमेश असावा ने बताया कि इस तीन दिवसीय समिट में 5 विभिन्न कार्यक्रम में अलग-अलग विषयों पर वाद-विवाद होगा जिसके मूल्यांकन के लिये भारत के विभिन्न स्थानों के युवा निर्णायक शामिल होंगे।
समन्वयक युग भटनागर ने बताया कि कल सांय शाम 5 बजे उद्घाटन होगा। समारोह की मुख्य अतिथि हिन्दुस्तान जिंक की सीएसआर हेड नीलिमा ख्ेातान, एश्वर्या काॅलेज की सीएमडी डाॅ. सीमा सिंह, डाॅ. विपुल मोहन, डाॅ. यशवन्त कोठारी तथा त्रिभुवन हांेगे। समिट के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ चैहान ने बताया कि गत वर्ष उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने इस कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की थी और बाल संसद की प्रत्येक कमेटी में मौजूद रह कर बच्चों को प्रोत्सहित किया था। गत वर्ष इस आयोजन में 175 बालकों ने भाग लिया था।