उदयपुर। बड़ी सादड़ी जैन चेरिटेबल ट्रस्ट उदयपुर एवं बड़ी सादड़ी जैन मित्र मण्डल उदयपुर द्वारा महाराणा प्रताप के सिपहसालार वीरझाला मान के 442 वें बलिदान दिवस आयोजित किये जाने वाले 5 दिवसीय कार्यक्रमों के तहत 16 जून को भारतीय लोककला मण्डल में कवि सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।
मण्डल के मंत्री अरविन्द जारोली ने बताया कि कवि सम्मेलन में इन्दौर के हास्य कवि सत्यनारायण सत्तन,इन्दौर के ही ओज कवि मुकेश मोलवा,इन्दौर के हास्य कवि हेमन्त पाण्डे, इन्दौर की श्रृगांर रस की कवियित्री डाॅ.भुवन मोहिनी,इटावा के हास्य कवि गौरव चैहान,ओछा के वीर रस के कवि सुमित मिश्रा तथा उदयपुर के कवि राव अजात शत्रु सूत्रधार के रूप मंेे कवितापाठ करेंगे। कार्यक्रम संयोजक यशवन्त आंचलिया ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित समारोह के अध्यक्ष चित्तौड़गढ़ संासद सी.पी.जोशी,मुख्यअतिथि पुलिस अधीक्षक राजेन्द्रप्रसाद गोयल,विशिष्ठ अतिथि डाॅ. विमल नागौरी,कमलेश शर्मा तथा बड़ी सादड़ी के युवा उद्यमी प्रकाश कनेरिया होंगे। इस अवसर पर युवा उद्यमी एंव समाज सेवी जितेन्द्रसिंह राठौड़ (जीतू बन्ना) को झाला मान सम्मान, जितेन्द्र आंचलिया, सुरेन्द्र मोगरा, डाॅ. गुनीत मांेगा भार्गव, पंकज चैधरी, दशरथसिंह झाला, राजकुमार मेहता, नवीन कंठालिया तथा भरत चैधरी को प्राईड आॅफ बड़ी सादड़ी सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। अध्यक्ष श्याम नागौरी ने बताया कि 5 दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन आज मण्डल की ओर से नारायण सेवा वृद्धाश्रम में निराश्रितों को भोजन कराया गया।