लायन्स क्लब लेकसिटी ने मनाया 39 वंा स्थापना समारोह
उदयपुर। लायन्स क्लब लेकसिटी ने देवाली स्थित लायन्स भवन में 39 वंा स्थापना दिवस समारोह धूमधाम में मनाया। इस अवसर पर वर्ष 2018-19 की नवीन कार्यकारिणी को मुख्य अतिथि लायन अन्तर्राष्ट्रीय डिस्ट्रिक्ट 3233 ई-1 के पूर्व प्रान्तपाल सुमेर जैन ने पदस्थापित कराया। समारोह को संबोधित करते हुए सुमेर जैन ने कहा कि अधिकाधिक सेवा कार्य कर पीड़ितों को अधिक लाभान्वित करना चाहिये जिसमें लायन्स क्लब लेकसिटी अन्य क्लबों से कहीं आगे है।
सुमेर जैन ने अध्यक्ष के रूप में प्रमोद चैधरी, सचिव केवी रमेश, कोषाध्यक्ष राहुल जैन, उपाध्यक्ष प्रथम वर्द्धमान मेहता, उपाध्यक्ष द्वितीय प्रवीण आंचलिया, उपाध्यक्ष तृतीय दीपक वाही, संयुक्त सचिव नरेन्द्र शर्मा, टेल ट्विस्टर सुधाकर पियूष, टेमर अनिल भट्ट,निदेशक दो वर्ष के लिये दीपक हिंगड़, जीएस सिसोदिया, केएस भण्डारी, केजी मूंदड़ा, राजीव मेहता,रेणु बांठिया,निदेशक एक वर्ष के लिये एम.एस.पानगड़िया, आरके चतुर, वीसी व्यास, आरएस सोजतिया, नवल पगारिया, ओपी सिंघल, सेफ्टी आॅफिसर मनप्रीत धींगरा, एलआईसीएफ को-कोर्डिनेटर मुकेश सिरोया, क्लब सर्विस चेयरमेन पीयूष धर्मावत, क्लब मार्केटिंग व कम्यूनिकेशन चेयरपर्सन दीपेन्द्रसिंह चैहान, चेरिटेबल ट्रस्ट चेयरमेन अशोक जैन को अपने अपने पदों पर शपथ दिला कर पदस्थापित कराया।
नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद चैधरी ने कहा कि इस वर्ष क्लब का फोकस शिक्षा पर अधिक रहेगा क्योंकि क्लब का यहीं उद्देश्य है कि गांव-गांव का हर बच्चा स्कूल जायें। इस को लेकर सुमेर जैन, निवर्तमान अध्यक्ष एस.एस.मेहता,प्रोग्राम कमेटी चेयरमेन राजीव मेहता सहित क्लब के वरिष्ठ सदस्यों ने स्कूल बेग्स, वाटर बोटल,काॅपियंा,लंच बाॅक्स के किट का विमोचन कर देवाली स्थित बालिका विद्यालय को निःशुल्क सामग्री प्रदान की। आगे भी ये किट जरूरतमंद विद्यालयों को प्रदान किये जायेंगे।
पूर्व प्रान्तपाल स्व. रोशन एफ. हिंगड़ की स्मृति में प्रति वर्ष लायन्स क्लब लेकसिटी द्वारा वर्ष में सेवा कार्यो में सवश्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले लायन सदस्य को दिया जाने वाला लायन आॅफ द ईयर पुरूस्कार इस वर्ष पूर्वाध्यक्ष अशोक जैन को दिया गया। साथ ही बेस्ट लायनेस आॅफ द ईयर का पुरूस्कार प्रेमलता पोखरना को दिया गया। भामाशाह अवार्ड क्लब के वरिष्ठ सदस्य एम ए रंगवाला एवं शकीना रंगवाला दम्पत्ति को दिया गया।
निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश मेहता ने वर्ष 2017-18 के दौरान किये गये सेवा कार्यो में सहयोग करने वाले सेवा सहयोगियों को स्मृतिचिन्ह प्रदान कर मुख्य अतिथि के हाथों पुरूस्कृत कराया। इस अवसर पर वर्ष पर्यन्त किये गये सेवा कार्यो की जानकारी पावर पाॅइन्ट प्रजेन्टेशन के जरिये दी। प्रारम्भ में सुरेश मेहता ने अतिथियों का स्वागत किया। अंत में सचिव के.वी.रमेश ने आभार ज्ञापित किया।