तामिर सोसायटी द्वारा 26 वां अवार्ड समारोह
उदयपुर। दरगाह कमेटी चेयरमेन एवं राज्य मंत्री अमीन खान पठान ने कहा कि खुली आंखों से सपने देखने चाहिये ताकि वे पूरे किये जा सकें। देश में कुछ ऐसी ताकते है जो देश को खराब करना चाहती है लेकिन हमें उन ताकतों से देश को बचायें रखना होगा। हमें उनकी बातों में नही आना होगा।
वे आज तामिर सोसायटी द्वारा सुखाड़िया विवि. के यूनिवर्सिटी गेस्ट हाउस में आयोजित 26 वें अवार्ड समारोह में बतौर अतिथि बोल रहे थे। पठान ने कहा कि हमें भारत को पुनः सोने की चिड़िया व विश्व गुरू बनाना होगा। पूरी दुनिया भारत को बहुत अरमानों से उसकी ओर देख रही है।
उन्होंने कहा कि यदि हम अच्छे इंसान नहीं है तो हम किसी भी धर्म के नहीं हो सकते है। उन्होंने मुस्लिम समुदाय का आव्हान किया कि कोई कुछ भी कहे, लेकिन हमें एक स्वर में यही कहना होगा कि हिन्दुस्तान हमारा है। समाज की तरक्की के लिये हमें अपने बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा दिलानी होगी।
अध्यक्षता करते हुए लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने कहा कि समाज में दोस्ती कमी देखने को मिल रही है। मुख्य अतिथि निवृत्ति कुमारी मेवाड़ ने कहा कि बेटियों को इतना काबिल बनायें कि वे आगे चलकर समाज व देश का नाम रोशन कर सकें।
विशिष्ट् अतिथि सावा के सैय्यद साजिद अली ने कहा कि मोहब्बत करना, इज्जत देना, इबादत करना, साधना करने के रंग जिंदगी में भरने का हर समय प्रयास करना चाहिये। इससे जिदंगी खुशहाल होती है। शब्बीर के. मुस्तफा ने कहा कि इस अवार्ड का प्राप्त करने की कामयाबी तभी होगी जब अवार्ड प्राप्त करने वाले अपने जैसे 5 अन्य और को अपने जैसा बनायेंगे। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि महाराणा प्रताप स्मारक समिति के सचिव युद्धवीरसिंह शक्तावत,शबनम खानम भी मौजूद थे।
प्रारम्भ में सोसायटी के अध्यक्ष इकबाल सागर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सोसायटी द्वारा किये गये कार्यो की जानारी दी। सोसायटी द्वारा विभिन्न अवार्डो ख्वाजा गरीब नवाज अवार्ड, मौलाना आजाद अवार्ड, तामिर स्पेशल अवार्ड कौमी एकता, खादिमे हुज्जात एवं ताकिर स्पोर्ट्स अवार्ड से उदयपुर, चित्तौड़गढ़,निम्बाहेड़ा, रतलाम की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
ये हुए सम्मानित-ख्वाजा गरीब नवाज अवार्ड से निम्बाहेड़ा के हाजी एजाज अहमद,चित्तौड़गढ़ के हाजी अब्दुल मुस्तफा,रमताल के हाजी रियाज अहमद,जोहरा बेगम, सलीम हुसैन, एकता खान शबनम,फिरोज खान, अब्बासी,साहिबा बेगम, हाजी,मोहम्मद बख्श,डाॅ. जे.क.ेतायलिया, रेशमा सोलंकी,डाॅ. खलील अगवानी,रिजवान खान, मौलाना आजद अवार्ड से हरीश तलरेजा,सुश्री मोहिन हुसैन,निदा नूर हुसैन,तरन्नुम बेग,डाॅ. एकता हुसैन,नईमा निसा,अलीसा अगवानी, सोफिया खान, कायनात इकबाल, तामिर स्पेशल अवार्ड से गुजरात में जज बनी मुस्लिम समाज की उदयपुर की बेटी सबा सैय्यद साहिबा, रविन्द्रपालसिंह कप्पू, कौमी एकता अवार्ड से मंजू बोर्दिया, आशाधम की सिस्टन डेमियन,खादिमे हुज्जात से जहरूद्दीन सक्का, निम्बाहेड़ा के मदरूम अजमेरी तामिर स्पोर्ट्स अवार्ड से गौरवी सिंघवी, निजामुद्दीन, अनीस इकबाल, मेहविश खान को लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ निवृत्ति कुमारी मेवाड़, अमीन पठान, सैय्यद साजिद अली,युद्धवीरसिंह शक्तावत,व शबनम खानम, शाॅल ओढ़ाकर, तथा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। अंत में डाॅ. प्रेम भण्डारी ने आभार ज्ञापित किया।