केन्द्रों के ग्रामीण बच्चों ने मूल्यांकन षिविर में किया प्रदर्शन
उदयपुर। फुटबाल खेल के प्रति आस पास के ग्रामीण क्षेत्र में लगाव और गुदडी के लालों में कमी नही हैं, देबारी स्थित जिंक स्मेल्टर स्टेडियम पर शनिवार सुबह का नज़ारा फुटबाल प्रेमियों के जोश और उमंग से भरा था।
मूल्यांकन शिविर में ना सिर्फ आस पास के क्षेत्र एवं उदयपुर के गावों के 300 फुटबाल प्रतिभाओं बल्कि देबारी स्मेल्टर के उच्चाधिकारियों और कर्मचारियों ने भी फुटबाल मैच में अपने हुनर दिखा दर्षकों का दिल जीत लिया। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा द फुटबाल लिंक के सहयोग से विगत दिसंबर से देबारी एवं मई माह से उदयपुर के 14 केन्द्रों पर नियमित फुटबाल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रषिक्षण में नियमित रूप से खेल की बारिकियों और तकनीक का प्रषिक्षण हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा द फुटबाॅल लिंक के कुषल प्रषिक्षकों द्वारा दिया गया, जिसका मूल्यांकन षिविर आयोजित कर खेल के प्रति बच्चों की समझ को आंका गया।
इस मौके पर देबारी जिं़क स्मेल्टर के उच्चाधिकारियों ने भी आपस में मैत्री मैच खेल कर वहां मौजूद खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। यूनिट हेड मनोज नषीने ने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने की यह पहल निष्चित तौर पर खिलाडियों को तराषने में कामयाब होगी और आने वाले कुछ वर्षो में हम इन खिलाडियों को देष और राज्य का नाम रोषन करते देखेगें।
सामुदायिक जुड़ाव के तहत् खिलाड़ियों के परिजन और देबारी जिं़क स्मेल्टर के अधिकारियों और कर्मचारियों की भी इसमें भागीदारी रही। हिन्दुस्तान जिं़क और द फुटबाॅल लिंक द्वारा इन खिलाड़ियों का नियमित प्रषिक्षण चलाया जाएगा जिसके बाद इन्हें एफ क्यूब परीक्षण हेतु चयन प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर मिल सकेगा। इन खिलाडियों की हिन्दुस्तान जिं़क जावर में शुरू होने वाली फुटबाॅल अकादमी में चयन से पहले की इस प्रक्रिया में बच्चों ने गति, सोचने समझने और प्रतिक्रिया की शक्ति एवं बाॅल पासिंग की तकनीक का बखुबी प्रदर्षन किया। सभी खिलाडियों को मेडल प्रदान किये गये।
इस मौके पर द फुटबाल लिंक से हेड कोच आवासिय फुटबाॅल अकादमी सुरेष कटारिया, रोहित पाराषर, संजीब महापात्रा, देबारी जिं़क स्मेल्टर से वित्त प्रमुख जितेन्द श्रीमाली,वाणिज्य प्रमुख श्याम चैधरी, लीड सीएसअर बुद्धिप्रकाष पुष्करणा, सीएसआर अधिकारी जरनेन फातीमा, एचआर अधिकारी रजनी शर्मा, आकांक्षा द्विवेदी, परिधी कुमावत पूर्व राष्ट्रीय फुटबाॅल खिलाडी वाचस्पती त्रिपाठी एवं दयाल त्रिपाठी,सीएसआर कोर्डिनेटर सहित खिलाड़ी, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।