लायंस क्लब नीलांजना का पदस्थापना समारोह
उदयपुर। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रानू शर्मा ने कहा कि आज हर दूसरी शादी में आज कोई न कोई समस्या आ रही है। समाज में सामाजिक अपराध बढ़ रहे हैं। इन पर गंभीर विचार और घर में समस्या है तो उस पर चर्चा कर समाधान के कार्य करना चाहिए। बतौर पुलिस अधिकारी मैंने ऐसे मामलें बहुत देखे है।
वे हिरणमगरी से. 11 स्थित द इन्स्टीट्यूट आॅफ इंजीनियर्स सभागार में आयोजित लायंस क्लब नीलांजना के पदस्थापना समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान की जरूरत के बाद व्यक्ति सेवा कार्य की ओर बढ़ता है। महिलाओं में अपनी अलग ही ताकत होती है। साढ़े तीन साल में यहां बहुत सेे क्लब्स देखे हैं, उनके द्वारा किये जा रहे सेवा कार्य वाकई काबिले तारीफ है। महिलाओं में आत्मविश्वास का एक अटूट खजाना छिपा है। उसको कुछ जगह स्वीकार कर लिया गया है कुछ जगह बाकी है। उसके घर में उसको अब तक अबला माना जाता है। अभी भी महिलाओं को अबला माना जाता है। पुरुषों का बाहर रहने के कारण एक्सपोजर होता है। पुरुषों को यह लगता है कि जिस दिन महिलाओं को कमान दे दी उस दिन उनका पत्ता साफ हो जायेगा। बहु को सास की इच्छाओं का सम्मान करना चाहिए।
पूर्व प्रांतपाल अनिल नाहर ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को उनके पद का महत्व बताते हुए नवमनोनीत कार्यकारिणी पूनम भदादा अध्यक्ष, ऋतु मारू, प्रेरणा कोठारी, मधु सुराणा, भारती जैन सचिव, रेखा जैन संयुक्त सचिव, राजश्री सोमानी कोषाध्यक्ष, आईपीपी प्रियंका तलेसरा, तारा शाह टेमर, रमा जैन टेल ट्विस्टर एवं निदेशकों को पदस्थापना अधिकारी पूर्व प्रांतपाल अनिल नाहर ने नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। नए सदस्यों के रूप में ऋतु गर्ग और सरला अग्रवाल को शपथ दिलाई गई। नवमनोनित अध्यक्ष पूनम भदादा ने कहा कि हमें कर्म की शाखाओं को हिलाना होगा। उन्होंने अपने सेवा कार्यों की शुरुआत की जानकारी दी। सेवा सत्र के प्रथम दिन संतोष मेहता के सहयोग से निराश्रित बच्चों को खाना खिलाया गया।
निवर्तमान क्लब अध्यक्ष प्रियंका तलेसरा ने स्वागत उदबोधन में कहा कि सदस्यों का सहयोग अतुलनीय रहा जिस कारण 101 वें अंतरराष्ट्रीय लायनवाद के तहत इस कार्यकाल में 101 सेवा प्रोजेक्ट किये गये। वर्ष पर्यन्त सहयेाग देने वाले सेवा सहयोगियों उम्मेदसिंह तलेसरा, पूनम भदादा, आशा कोठारी, संतोष मेहता, सुनील ऋतु मारू, शांता किशनानी, शशिकांता कंठालिया, मंजू, प्रेरणा कोठारी, निर्मला दुग्गड़, भारती जैन, तारा शाह, मोनिका चित्तोड़ा, मंजू फत्तावत, सुनीता अग्रवाल आदि को सम्मानित किया गया। निवर्तमान सचिव मधु सुराणा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। रमा जैन ने ध्वज वंदना की। अतिथि संतोष मेहता, मंजू सुराणा रहीं। अंत में आभार सचिव भारती जैन ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर देहदान तथा अंगदान की घोषणा किये जाने पर क्लब की ओर से कपिल खमेसरा व लोकेश आचार्य का सम्मान किया गया।