उदयपुर। महावीर इंटरनेशनल लेकसिटी क्लब, उदयपुर आज भुपालपुरा स्थित आराधना भवन में आज से निर्धनों एवं जरूरतमंद बच्चांे के लिये निःशुल्क पाठशाला का आज शुभारम्भ हुआ।
अध्यक्ष गौतम राठौड़ ने बताया कि यह पाठशाला प्रतिदिन संाय 6 से 7 बजे तक कक्षा 1 से 10 तक के गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों के लिये आयोजित की जायेगी। पाठशाला में अभी 20 बच्चों ने प्रवेश लिया है।
पाठशाला संयोजक सुभाष झा एवं संचालिका रेणु बाबेल ने बताया कि इस पाठशाला में क्लब के सदस्यों द्वारा समयानुसार अध्यापन की सेवायें दी जा रही है। इसके अतिरिक्त बच्चों को संस्कार, नैतिक मूल्यों, रहन सहन, स्वच्छता आदि की भी जानकारी दी जायेगी। संस्था अध्यक्ष गौतम राठौड़ ने बताया कि आगामी समय में बच्चों की संख्या 20 से बढ़कर लगभग 40 तक करने के प्रयास किये जायेंगे।