रोटरी क्लब उदयपुर का पदस्थापना समारोह
उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर के सत्र 2018-19 का पदस्थापना समारोह आज रोटरी बजाज भवन में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट के पूर्व प्रान्तपाल आशीष देसाईं एवं विशिष्ठ अतिथि मुबई के उद्योगपति व समाजसेवी एम.एल.सहलोत थे। नव निर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने दिलायी।
समारोह को संबोधित करते हुए आशीष देसाई ने कहा कि रोटरी में भी सेवा कार्य करने के लिये अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पर काफी बदलाव किये गये है, जिससे अब सेवा कार्य के लिये निचले स्तर तक पंहुचने में और अधिक आसानी हुई है।
इन्होंने ली शपथ- इस अवसर पर पदस्थापना अधिकारी पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने अध्यक्ष ओ.पी.सहलेात, सचिव राकेश माहेश्वरी,कोषाध्यक्ष सुभाष सिंघवी,रोटरी सर्विस ट्रस्ट चेयरमेन एन.एम.कुम्भट,निवर्तमान अध्यक्ष डाॅ.एन.के.धींग, अध्यक्ष निर्वाचित डाॅ. प्रदीप कुमावत,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुनीष गोयल,उपाध्यक्ष, दिनेशचन्द्र अग्रवाल,क्लब सर्विस डायरेक्टर सुशील बांठिया,कम्यूनिटी सर्विस डायरेक्टर महेन्द्र टाया, वोकेशनल सर्विस डायरेक्टर डाॅ. अजय मुर्डिया,इन्टरनेशनल सर्विस डायरेक्टर बी.एच.बाफना,यूथ सर्विस डायरेक्टर डाॅ. बी.एल.सिरोया,वरिष्ठ संयुक्त सचिव राकेश भाणावत,संयुक्त सचिव जतिन नागौरी,सार्जेन्ट एट आम्र्स मुकेश आंचलिया को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
अध्यक्ष ओपी सहलोत ने कार्ययोजना बताते हुए कहा कि इस वर्ष क्लब द्वारा निर्धनों के लिये 10 लाख की लागत से रोटरी फिजियोथैरेपी सेन्टर स्थापित किया जायेगा ताकि उन्हें सही समय पर सही सेवा मिल सकें।
गंाव होंगे रोशन-सहलोत ने कहा कि इसके अलावा क्लब बिजली रहित 5 गांवों में जाकर उन्हें सोलर लेम्प से जगमग करेगा। आंगनवाड़ी केन्द्रों में अपनी माताओं के साथ आने वाले नन्हें-नन्हें बच्चों के लिये वहंा खिलौने रखे जायेंगें। सेवा प्रकल्पों एवं पब्लिक ईमेज के लिये एक फण्ड रेजिंग कार्यक्रम आयोजित किया जायगा। उससे प्राप्त होने वाली राशि से विभिन्न सर्विस प्रोजेक्ट कर जरूरतमंदो को लाभान्वित किया जायेगा। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर 6 राजकीय विद्यालयों को हैप्पी स्कूल में परिवर्तित किया जायेगा।
निर्मल सिंघवी ने कहा कि सेवा कार्यो में चल रही प्रतिस्पर्धा का लाभ जरूरतमंदो को मिल रहा है और यह रोटरी के भविष्य के लिये सुखद संकेत है। समाारोह के विशिष्ठ अतिथि एम.एल.सहलोत ने संबोधित करते हुए कहा कि रोटरी द्वारा किये जाने वाले श्रेष्ठ प्रोजेक्टों के लिये पैसों की कहीं कमी नहीं आने दी जायेगी।
नये सदस्यों ने ली शपथ-पूर्व प्रान्तपाल डाॅ. यशवन्तसिंह कोठारी ने नरेन्द्र दोशी एवं सुनील अग्रवाल को शपथ दिलाकर क्लब की सदस्यता ग्रहण करायी। इस अवसर पर सहायक प्रान्तपाल आशीष चोर्डिया,पूर्व प्रानन्तपाल रमेश चैधरी सहित अनेक क्लबों के अध्यक्ष-सचिव मौलूद थे। प्रारम्भ में निवर्तमान अध्यक्ष डाॅ. एन.क.ेधींग ने स्वागत उद्बोधन दिया। अन्त में सचिव राकेश माहेश्वरी ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन निराली जैन ने किया।