उदयपुर। महावीर इन्टरनेशनल ने अपने सेवा कार्यो की शुरूआत आज मावली पंचायत समिति के जाड़नीयावास गांव की बिरदोलिया पंचायत से की।
अध्यक्ष बीएल खमेसरा ने बताया कि प्रथम दिन आयोजित किये गये पशु चिकित्सा शिविर में 1224 बकरियांे व भेड़ों, 23 गाय, 87 भैंस,9 बछड़े व 37 बैलों का उपचार किया गया। 12 जुलाई को राड़ियाखेड़ी पंचायत के बांसलिया गांव ,14 को रठाना पंचायत के नुरड़ा,15 को मंडप पंचायत के पलाना खुर्द गांव में पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किया जायेगा।
पशु चिकित्सा शिविर के संयोजक बी.एल.बसेर ने बताया कि शिविर संचालन में डाॅ. मुकेश नागौरी, भंवरसिंह शेखावत, किशनसिंह राठौड़ व भगवतीलाल का सहयोग रहा। इस अवसर पर बीएल चावत, सुरेश मेहता, सुशील सिंघवी ने सेवा कार्यो में सहयोग प्रदान किया।