उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर द्वारा आज विज्ञान समिति में प्रािणक हीलिंग पर एक कार्यशाला आोजित की गई।
क्लब अध्यक्ष आशा कुणावत ने बताया कि प्राणिक हीलिंग बहुत शक्तिशाली प्रक्रिया है क्येांकि यह हमारंे शरीर से सभी नकारात्मकता को हटाने का कार्य करती है। इस अवसर पर पुष्पा कोठारी, मधु सरीन, वीणा सिंघवी,बेला जैन, सविता अजमेरा, गरिमा बाबेल, सरला बाठियंा, नीना मारू,सचिव अंजू माहेश्वरी सहित अनेक सदस्याएं मौजूद थी।