उदयपुर। लायन्स क्लब्स इन्टरनेज्ञनल के निवर्तमान अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम वर्तमान एल सी आई एफ चेयरपर्सन डॉ नरेश अग्रवाल का आज उदयपुर एयरपोर्ट पंहुचने पर उप प्रांतपाल द्वितीय लायन संजय भंडारी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।
एयरपोर्ट पर पूर्व प्रांतपाल एवं इटरनेशनल डायरेक्टर एन्डोर्सी वीके लाडिया, लायन आरएल कुणावत, अरविंद चतुर, निवर्तमान प्रांतपाल लायन सतीश बंसल, रीजन चेयरमैन ओपी मूथा, राजीव भारद्वाज, डॉ. सुनीता सिंह, जोन चेयरमैन रेणु बांठिया, अनिल वैद, संतोष मेहता, प्रांतीय चीफ ट्रेनर लायन दीपक हिंगर, प्रान्तीय अध्यक्ष मार्केटिंग एवं कम्यूनिकेशन ओमप्रकाश माहेश्वरी, पूर्व संभागीय अध्यक्ष राजेश शर्मा, लायंस क्लब उदयपुर लेकसिटी, लायंस क्लब उदयपुर मेवाड़, लायंस क्लब उदयपुर इलीट, लायंस क्लब उदयपुर डिवाइन लायंस क्लब उदयपुर महाराणा, लायंस क्लब उदयपुर निलांजना, लायंस क्लब उदयपुर ओम इत्यादि क्लब्स के पदाधिकारी एवं लायन साथी उपस्थित थे। तत्पश्चात लायन डॉ. अग्रवाल सीधे भीलवाड़ा के लिए प्रस्थान कर गए।