सम्मेलन दी यूनिवर्सल सीनियर सैकण्डरी स्कूल में
उदयपुर। दी यूनिवर्सल सीनियर सैकण्डरी स्कूल फतहपुरा में आयोजित बालकवि सम्मेलन में बाल कवियों द्वारा प्रस्तुत की गई रचनाओं ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
निदेशक संदीप सिंघटवाड़िया ने बताया कि सम्मेलन में कक्षा 1 से 10 तक विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कार्यक्रम का प्रारभ्भ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती फातिमा खिलौनावाला ने दीप प्रज्वलित कर किया।
बाल कवि सम्मेलन में नन्हें मुन्नें विद्यार्थियों ने अनेेक रोचक एवं मनमोहक कविताएं प्रस्तुत की। कक्षा प्रथम की छात्रा दिव्या वैध ने आओं बच्चों पेड़ लगाएं… तथा कक्षा तृतीय की मन्तषा खान ने अपनी कविता ’’क्या हम आजाद है?…’’ सुनाकर हमें आजादी के वास्तविक अर्थ पर सोचने को मजबूर किया। कक्षा नवमी की पायल प्रजापत ने बेटी की इच्छा को ध्यान में रखते हुए कविता ’’कोख में ना मिटा दो मुझको’’ प्रस्तुत की तो सभी ने तालियों की दाद से बालिका की हौंसला बढ़ाया। कक्षा दसवीं की छात्रा सौम्या भटनागर ने दिल छू लेने वाली कविता ’’कहाँ गया मेरा सोने की चिडि¬¬या कहलानें वाला भारत ..’’ प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अन्त में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया।